बंगाल में NRC लागू नहीं होने देंगे, हम अपना खून देने के लिए तैयार : CM ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने NRC के मुद्दे पर एक बार फिर केंद्र सरकार को खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि, हम बंगाल में NRC लागू नहीं होने देंगे।
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee
West Bengal Chief Minister Mamata BanerjeeRaj Express

हाइलाइट्स-

  • आधार कार्ड निष्क्रिय किए जाने पर आरोप-प्रत्यारोप।

  • बंगाल के किसी भी व्यक्ति को बाहर नहीं जाने देंगे।

  • आधार ग्रीवेंस पोर्टल ऑफ वेस्ट बंगाल गवर्नमेंट पोर्टल तैयार।

पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल में आधार कार्ड को निष्क्रिय किए जाने के दावों पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने NRC के मुद्दे पर एक बार फिर केंद्र सरकार को खुली चुनौती दी है। ममता बनर्जी ने कहा कि, 'हम बंगाल में NRC लागू नहीं होने देंगे। हम अपना खून देने के लिए तैयार हैं।

CM ममता बनर्जी ने जारी किया बयान:

पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने कहा कि, "मैं भाजपा से पूछती हूं कि वे यह गंदा खेल क्यों खेल रहे हैं। वे लोगों का लोकतांत्रिक अधिकार, लाभार्थियों का अधिकार छीन रहे हैं, हम बंगाल में NRC लागू नहीं होने देंगे। हम अपना खून देने के लिए तैयार हैं लेकिन हम बंगाल के किसी भी व्यक्ति को बाहर नहीं जाने देंगे।"

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि, "जिन लोगों का नाम काटा जा रहा है, उन्हें हम एक अलग कार्ड देंगे। किसी गरीब के साथ हम गलत नहीं होने देंगे। हमने एक पोर्टल तैयार किया है, जिसका नाम 'आधार ग्रीवेंस पोर्टल ऑफ वेस्ट बंगाल गवर्नमेंट' है। जिनका आधार कार्ड निष्क्रिय किया गया है वे हमें जल्द से जल्द बताएं जिससे उन्हें उनके गणतांत्रिक, सामाजिक, आर्थिक अधिकार मिलते रहें।"

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि, "जहां प्रशासन प्रशासन की तरह काम कर रहा है, वहां उन्हें अपना काम करने की स्वतंत्रता दें। हमने कैंप लगाएं हैं ताकि जिन लोगों को समस्याएं हैं वे आएं हमें बताएं और हम उसे दूर कर दें।"

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र:

वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि, मैं पश्चिम बंगाल में विशेष रूप से एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों को निशाना बनाकर आधार कार्डों को लापरवाही से निष्क्रिय करने की कड़ी निंदा करती हूं। हम सभी भारत के नागरिक हैं। प्रत्येक नागरिक पश्चिम बंगाल सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकता है, भले ही उनके पास आधार कार्ड हों या नहीं।

ममता बनर्जी ने पीएम मोदी लिखा पत्र
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी लिखा पत्र

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com