पश्चिम बंगाल में 3 फरवरी से खोले जाएंगे 8वीं-12वीं के बच्चों के स्कूल, तैयारियां शुरू

पश्चिम बंगाल में आगामी तीन फरवरी से आठवीं से बारहवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खोलने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
पश्चिम बंगाल में 3 फरवरी से खोले जाएंगे 8वीं-12वीं के बच्चों के स्कूल
पश्चिम बंगाल में 3 फरवरी से खोले जाएंगे 8वीं-12वीं के बच्चों के स्कूलSocial Media

राज एक्सप्रेस। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने हाल ही में पश्चिम बंगाल में स्कूल खोलने की घोषणा की थी। पश्चिम बंगाल में आगामी तीन फरवरी से आठवीं से बारहवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खोलने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

बता दें कि, पश्चिम बंगाल में कल 3 फरवरी से आठवीं से बारहवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खोले जा रहे हैं। इसके लिए स्कूलों की साफ सफाई और कोरोना प्रोटोकाल के पालन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए गए हैं। इसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया भी तेज हो गई है।

स्कूल की एक शिक्षिका ने कही यह बात:

स्कूल खोलने को लेकर की स्कूल की एक शिक्षिका ने कहा, "नगर निगम की तरफ से स्कूल को सैनिटाइज़ किया गया है। सिलीगुड़ी नगर निगम की तरफ से स्कूल को सैनिटाइज़ किया गया है। स्कूल में थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क की व्यवस्था की गई है।"

उन्होंने आगे कहा, "खासकर ब­च्चों के बैठने की जगह पर एक-दूसरे से दूरी और साफ-सफाई की व्यवस्था करने को कहा गया है। स्कूल खोलने से एक दिन पहले यानी बुधवार से ही शिक्षकों और गैर शिक्षकों से स्कूल आने को कहा गया है। आठवीं से बारहवीं कक्षा के छात्र तीन फरवरी से स्कूल जाना शुरू कर देंगे। निर्धारित समय से आधे घंटे पहले छात्र-छात्राओं को स्कूल पहुंचने को कहा गया है।"

राजस्थान में भी स्कूल खोले जाने की घोषणा:

इससे पहले राजस्थान में कोरोना वायरस के मामलों में कमी के मद्देनजर राज्य सरकार ने एक फरवरी से 10वीं से 12वीं कक्षा और 10 फरवरी से छठी से नौवीं कक्षा के लिए स्कूलों को खोलने का ऐलान किया। हालांकि स्कूलों को आनलाइन पढ़ाई का विकल्प जारी रखना होगा। राज्य में बाजार, माल व व्यापारिक प्रतिष्ठान अब रात 10 बजे तक खुल सकेंगे, जबकि रविवार का जन अनुशासन कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com