कोरोना का आतंक फिर करने लगा परेशान- बंगाल के सोनारपुर में लगा लॉकडाउन

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में सोनारपुर म्युनिसिपालिटी इलाके में लॉकडाउन की घोषणा की गई है, यहां 3 दिनों को लॉकडाउन लगाया गया है...
कोरोना का आतंक फिर करने लगा परेशान- बंगाल के सोनारपुर में लगा लॉकडाउन
कोरोना का आतंक फिर करने लगा परेशान- बंगाल के सोनारपुर में लगा लॉकडाउनSyed Dabeer Hussain - RE

हाइलाइट्स :

  • बंगाल के सोनारपुर म्युनिसिपालिटी इलाके में लगा लॉकडाउन

  • सोनारपुर म्युनिसिपालिटी इलाके में 3 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा

  • सोनारपुर इलाके में बनाए गए 19 कंटेनमेंट जोन

पश्चिम बंगाल, भारत। देश के कई राज्‍यों में अभी भी कोरोना वायरस अपना आतंक दिखाकर डरा रहा है। इस बीच हाल ही में पश्चिम बंगाल से लॉकडाउन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि, यहां के दक्षिण 24 परगना जिले में सोनारपुर म्युनिसिपालिटी इलाके में लॉकडाउन की घोषणा की गई है।

सोनारपुर इलाके में बनाए गए 19 कंटेनमेंट जोन :

दरअसल, अभी भी कुछ राज्‍यों से ऐसे इलाके हैं, जिसे कोरोना ने कब्‍जा में ले रखा है और बड़ी तादाद में कोरोना के मरीजों की पुष्टि हो रही है। इन इलाकों में पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में सोनारपुर म्युनिसिपालिटी इलाका भी है, यहां कोरोना के लगातार मामले मिल रहे हैं, जिसके चलते लॉकडाउन लगाने का कदम उठाया जा रहा है। सोनारपुर इलाके में अब तक कुल 19 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं एवं कोरोना के तेज होते संक्रमण को देखते हुए सख्ती भी बढ़ा दी गई है।

सोनारपुर इलाके में 3 दिनों के लिए लगा लॉकडाउन :

बताया जा रहा है कि, पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में सोनारपुर म्युनिसिपालिटी इलाके में 3 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया जा रहा है, कोलकाता से सटे सोनारपुर इलाके में आज बुधवार से लॉकडाउन लागू हो रहा है, इस दौरान सिर्फ आपातकालीन सेवाओं को ही कार्य करने की अनुमति होगी।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले :

अगर पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले की बात करें, तो स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम बंगाल में बीते दिन यानी मंगलवार को लगातार दूसरे दिन 800 से अधिक 806 नए मामले दर्ज किए गए थे। इसके बाद अब कोरोना वायरस के केस 15,88,066 हो चुके हैं, जबकि राज्‍य में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 19 हजारा 081 हो गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com