BJP सरकार बनने के बाद उत्तर बंगाल के विकास को आगे बढ़ाएंगे: अमित शाह

पश्चिम बंगाल के नागराकाटा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित कर कहा-बंगाल में भाजपा सरकार बनने के साथ ही उत्तर बंगाल विकास बोर्ड की रचना करके हम उत्तर बंगाल के विकास को आगे बढ़ाएंगे।
BJP सरकार बनने के बाद उत्तर बंगाल के विकास को आगे बढ़ाएंगे: अमित शाह
BJP सरकार बनने के बाद उत्तर बंगाल के विकास को आगे बढ़ाएंगे: अमित शाहTwitter

पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल के नागराकाटा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित किया।

उत्तर बंगाल के विकास को आगे बढ़ाएंगे :

नागराकाटा जनसभा में अमित शाह ने कहा- राजवंशी समाज, गोरखा सामज और आदिवासियों ने बहुत अन्याय सहा है। 2 मई को बंगाल में भाजपा सरकार बनने के साथ ही उत्तर बंग विकास बोर्ड की रचना करके हम उत्तर बंगाल के विकास को आगे बढ़ाएंगे। कोलकाता और सिलीगुड़ी में 675 किलोमीटर का सुभाष चंद्र बोस एनएच होगा, जैसे ही हम सरकार बनाएंगे, दोनों शहरों के बीच की यात्रा मात्र 3 घंटे तक कम हो जाएगी।

दीदी को 10 साल आपने शासन करने को दिया, उत्तर बंगाल में AIIMS नहीं बना गया है। मैं आपको कहता हूं कि, 2 मई को भाजपा सरकार बनने के बाद उत्तर बंगाल में छह महीने में AIIMS बनाने की शुरुआत भाजपा सरकार करेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

देश के प्रधानमंत्री और मुझे बाहरी कहती हैं दीदी :

नागराकाटा जनसभा में अमित शाह ने बताया- दीदी देश के प्रधानमंत्री और मुझे बाहरी कहती हैं। दीदी, आप बंगाल की जनता को ज्यादा समय तक बहका नहीं सकती हैं, बंगाल की जनता जानती है कि, बंगाल का मुख्यमंत्री इसी बंगाल का धरती पुत्र होने वाला है।

नागराकाटा जनसभा में अमित शाह की प्रमुख बातें-

  • दीदी को चाय और चाय वाले दोनों से दुश्मनी है। चाय बागान वालों की मजदूरी नहीं बढ़ाती है और चाय वाले के बेटे मोदी जी को गालियां देती हैं।

  • बंगाल में भाजपा सरकार आते ही आपके श्रमिक वेतन को 350 रुपये तक बढ़ाने का काम भाजपा करेगी।

  • पीएम मोदी ने गरीबों और जरूरतमंदों के लिए 115 योजनाएं शुरू की हैं, जो उन्हें घरों, शौचालयों, बिजली और गैस कनेक्शन प्रदान करती हैं।

  • दीदी ने बंगाल में 115 घोटाले किए हैं, पीएम मोदी बंगाल के गरीबों के बारे में सोचते हैं, लेकिन दूसरी तरफ दीदी अपने भतीजे को बंगाल का मुख्यमंत्री बनाने के बारे में सोचती हैं।

  • बंगाल के गरीब का चावल घुसपैठिए ले लेते हैं। 2 मई को सरकार बनने के बाद इंसान तो छोड़े परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा। सारे शरणार्थियों को नागरिकता देने का काम भाजपा करेगी। घुसपैठ की समस्या का समाधान केवल भाजपा कर सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co