महाराष्ट्र: शिवसेना के गढ़ में शाह ने SSPM मेडिकल कॉलेज का किया उद्घाटन
महाराष्ट्र: शिवसेना के गढ़ में शाह ने SSPM मेडिकल कॉलेज का किया उद्घाटनSocial Media

महाराष्ट्र: शिवसेना के गढ़ में शाह ने SSPM मेडिकल कॉलेज का किया उद्घाटन

महाराष्ट्र में अमित शाह ने आज सिंधुदुर्ग के कुडाल में एस.एस.पी.एम. मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया और कहा-उद्धव जी आपके सभी उम्मीदवारों ने मोदी जी की 2.5 गुना बड़ी छवि के साथ प्रचार कर वोट मांगे।

महाराष्ट्र, भारत। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री मोदी आज रविवार को असम और बंगाल पहुंचे है। तो वहीं, दूसरी ओर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र दौरे पर हैं। इस दौरान उन्‍होंने इस राज्‍य में सिंधुदुर्ग के कुडाल में एस.एस.पी.एम. मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया।

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी से राज्यसभा सांसद नारायण राणे के एसएसपीएम मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, "जब मुगल और औरंगजेब का शासन था कहीं पर भी प्रकाश के चिन्ह नहीं दिखते थे। उस वक्त शिवाजी महाराज ने स्वराज की बात कर देश के अंदर चेतना जागरुक करने का काम किया।"

CM उद्धव को निशाने पर लेते हुए बोले शाह-

सिंधुदुर्ग में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, ''यहाँ कुछ लोग कहते हैं कि हमने बंद कमरे में वादे किए थे, यह सच नहीं है। मान लेते हैं कि, वादा किया गया था। उद्धव जी, आपके सभी उम्मीदवारों ने बैनर पर मोदी जी की 2.5 गुना बड़ी छवि के साथ प्रचार किया और आपने उनके नाम पर वोट मांगे।''

आपने मेरे और मोदी जी के साथ रैली की। हमने कहा कि, देवेंद्र फड़नवीस हमारे नेता और सीएम चेहरा हैं, आपने तब कुछ क्यों नहीं कहा? कोई वादा या बातचीत नहीं थी। सत्ता के लालच में, उन्होंने तापी नदी में बालासाहेब के सभी सिद्धांतों को रखा था और सत्ता पर कब्जा कर लिया था।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

सिंधुदुर्ग शिवसेना का गढ़ :

बताते चलें कि, सिंधुदुर्ग शिवसेना का गढ़ माना जाता है और यह स्थान शिवसेना का कर्मभूमि के तौर पर भी मशहूर है। ऐसे में अमित शाह आज यहां पधारे, उनका यह दौरा शिवसेना के वर्चस्व के लिए कड़ी चुनौती माना जा रहा है। साथ ही उद्घाटन भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्‍योंकि जिले में राजनीतिक नियंत्रण को लेकर शिवसेना और भाजपा के बीच तनातनी चरम पर है एवं इस राज्य की विपक्षी पार्टी यानी बीजेपी इस जिले में शिवसेना को लगातार चुनौती दे रही है।

गौरतलब है कि, अमित शाह ऐसे वक़्त पर महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग आए हैं। जब विधानसभा अध्यक्ष पद से कांग्रेस के नाना पटोले ने इस्तीफ़ा दे दिया है। तो वहीं शिवसेना और एनसीपी कह रही है कि, अध्यक्ष पर कांग्रेस का हक होगा ऐसा नहीं है कि नए सिरे से चर्चा होगी। हालांकि, उनका आज जो उद्घाटन प्रोगाम हुआ, वो पहले शनिवार को होना था, लेकिन किसान के चक्का जाम की वजह से इसे टाल कर रविवार करने का फैसला लिया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com