टूटता जा रहा तृणमूल कांग्रेस का कुनबा-अब अरिंदम भट्टाचार्य ने की BJP ज्वाइन

दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में अन्‍य वरिष्ठ भाजपा नेताओं की उपस्थिति में राज्य की शांतिपुर विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के विधायक अरिंदम भट्टाचार्य भाजपा में शामिल हुए...
टूटता जा रहा तृणमूल कांग्रेस का कुनबा-अब अरिंदम भट्टाचार्य ने की BJP ज्वाइन
टूटता जा रहा तृणमूल कांग्रेस का कुनबा-अब अरिंदम भट्टाचार्य ने की BJP ज्वाइनTwitter

दिल्‍ली, भारत। इस वर्ष 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव सेे पहले पश्चिम बंगाल की सियासत गरमी हुई है। राज्‍य के नेताओं की बगावत से प्रदेश की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी को मिलने वाले झटकों का सिलसिला जारी है। आज ही राज्य की शांतिपुर विधानसभा सीट से विधायक अरिंदम भट्टाचार्य ने TMC का साथ छोड़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया है।

भट्टाचार्य ने वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भाजपा की ज्‍वाइन :

जी हां, आज नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्‍य वरिष्ठ भाजपा नेताओं की उपस्थिति में अरिंदम भट्टाचार्य भाजपा में शामिल हुए है। भाजपा में शामिल होने के बाद अरिंदम भट्टाचार्य ने कहा- आज पश्चिम बंगाल की जो स्थिति है जिसे सुधारने की हमने कोशिश की, बार-बार सुझाव दिए परन्तु कोई समाधान नहीं निकला। पश्चिम बंगाल के नौजवानों का कोई भविष्य नहीं है, काम नहीं है।

बता दें कि, इससे पहले अरिंदम भट्टाचार्य कांग्रेस पार्टी के MLA थे, अगले साल ही कांग्रेस छोड़ कर TMC में शामिल हो गए थे और अब एक बार फिर पाला बदलकर यानी टीएमसी छोड़ कर BJP में शामिल हुए है। एक महीने पहले ही पार्टी के कद्दावर नेता व नंदीग्राम के विधायक शुवेंदु अधिकारी ने TMC को बड़ा झटका देते हुए बीजेपी की कमान थाम ली थी। शुवेंदु अध‍िकारी के अलावा भी कुछ नेता पहले ही तृणमूल कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर भाजपा ज्‍वाइन कर चुके हैं।

CM बनर्जी का नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान :

इसके बाद ममता बनर्जी ने ऐलान कर दिया था कि, वह इस बार अपनी पारंपरिक भवानीपुर सीट के अलावा नंदीग्राम से भी चुनाव लड़ेंगी। CM बनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान कर इस राजनीतिक लड़ाई को और रोचक बना द‍िया है।

इसके अलावा कोलकाता में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय की आगुवाई में बुधवार को बीजेपी के कोलकाता के हस्टिंग्स कार्यालय में आदित्य बिरला ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट रंजन बनर्जी, सुनील कुमार सिंह, रवि बनिक, देवाशीष मंडल सहित दूसरी पार्टी के सदस्यों ने बीजेपी की सदस्यता ली।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co