मुंबई: न्यूज़ चैनल एडिटर और उनकी पत्नी पर हमले व अभद्रता की कोशिश
मुंबई: न्यूज़ चैनल एडिटर और उनकी पत्नी पर हमले व अभद्रता की कोशिशPriyanak Sahu -RE

मुंबई: न्यूज़ चैनल एडिटर और उनकी पत्नी पर हमले व अभद्रता की कोशिश

रिपब्लिक TV के एंकर अर्णब गोस्वामी व उनकी पत्नी पर देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला किया। वहीं दूसरी ओर अर्णब के खिलाफ राजस्थान में दो अलग-अलग थानों में शिकायत दर्ज हुई और गिरफ्तारी की मांग की है।

राज एक्‍सप्रेस। मुंबई में रिपब्लिक भारत के एक पत्रकार पर हमले होने की खबर सामले आई है, यहां रिपब्लिक TV के एडिटर इन चीफ और एंकर अर्णब गोस्वामी और उनकी पत्नी समिया गोस्वामी पर देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि, जब अर्णब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर हमला हुआ उस वक्त वे स्टूडियों से अपनी पत्नी के साथ घर जा रहे थे और यह हमला उन पर उनके घर से 500 मीटर की दूरी पर हुआ। हालांकि इस हमले में अर्णब और उनकी पत्नी पूरी तरह सुरक्षित हैं, उन्हें कोई चोट नहीं आई है।

पुलिस ने शिकायत की दर्ज :

पुलिस में हमले की शिकायत दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ एनएम जोशी मार्ग पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 341 और 504 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

इस संबंध में पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि, घटना गणपतराव कदम मार्ग पर उस समय हुई जब गोस्वामी लोअर परेल में बॉम्बे डायिंग कॉम्प्लेक्स स्थित एक स्टूडियो से लौट रहे थे। हमलावरों ने गोस्वामी की कार से आगे निकलकर इसे रुकवा लिया, इनमें से एक ने कथित तौर पर अपने हाथों से बार-बार हमला कर गाड़ी का शीशा तोड़ने की कोशिश की। हमलावरों के पास स्याही से भरी एक बोतल थी जो उन्होंने गोस्वामी की कार पर फेंक दी। गोस्वामी के पीछे वाली कार में चल रहे उनके सुरक्षाकर्मियों ने दोनों लोगों को पकड़ लिया और उन्हें एन एम जोशी मार्ग पुलिस को सौंप दिया।

हमलावर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता :

कथित हमले के बाद गोस्वामी ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनका कहना है कि, उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बताया कि हमलावर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं।

हमले की प्रकाश जावड़ेकर ने की निंदा :

वहीं हमले के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी कहा कि, हम अर्णब गोस्वामी पर हमले की कोशिश की निंदा करते हैं। अगर इस मामले में शिकायत हुई है तो पुलिस को मौजूदा कानून के मुताबिक कार्रवाई करनी चाहिए।

अर्नब के खिलाफ मामला दर्ज, गिरफ्तारी की मांग :

जानकारी के मुताबिक, इस मामले को लेकर अर्णब गोस्वामी के खिलाफ राजस्थान के जयपुर में दो अलग-अलग थानों में शिकायत भी दर्ज की गई। एक केस नागपुर में दंगा भड़काने के खिलाफ दर्ज किया गया है तो वहीं दूसरा छत्तीसगढ़ में भी उनके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायतकर्ताओं ने सोनिया गांधी के खिलाफ कथित टिप्पणी करने पर पत्रकार की गिरफ्तारी की मांग की थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com