गुजरात, अहमदाबाद: नवरात्र के शुभ मौके पर बनासकांठा जिले में 30 सितंबर को प्रसिद्ध अंबाजी मंदिर में दर्शन को गए श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने से बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें 21 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।
हाइलाइट्स :
गुजरात के बनासकांठा में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने से 21 लोगों की मौत।
इस हादसे पर PM नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिवार के प्रति जताई संवेदना।
सड़क हादसे के बाद प्रशासन ने शुरू किया बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन।
सभी श्रद्धालु गुजरात के प्रसिद्ध अंबाजी मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे।
राज एक्सप्रेस। गुजरात के बनासकांठा जिले में सोमवार 30 सितंबर को एक बड़ा सड़क हादसा (Gujarat Bus Accident) हुआ, यहां नवरात्र के इस शुभ मौके पर प्रसिद्ध अंबाजी मंदिर में दर्शन को गए श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई, जिसमें 21 श्रद्धालु अपनी जान गवां बैठे हैं।