बंगाल चुनाव के चौथे चरण का मतदान-नेताओं की रिकॉर्ड संख्या में मतदान की अपील

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 44 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इस दौरान PM मोदी ने रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की...
बंगाल चुनाव के चौथे चरण का मतदान- नेताओं की रिकॉर्ड संख्या में मतदान की अपील
बंगाल चुनाव के चौथे चरण का मतदान- नेताओं की रिकॉर्ड संख्या में मतदान की अपीलSocial Media

पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल राज्य में विधानसभा चुनाव के तीसरेे चरण के बाद अब आज 10 अप्रैल को चौथे चरण के लिए 44 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है।

PM ने की रिकॉर्ड संख्या में मतदान की अपील :

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं, खासकर युवाओं और महिलाओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा- जैसा कि पश्चिम बंगाल चुनावों के चौथे चरण की शुरुआत हुई है, आज लोगों से आग्रह है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान ऐसा करें। मैं विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं से बड़ी संख्या में मतदान करने का अनुरोध करूंगा।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा- तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के लिए आपका वोट पश्चिम बंगाल की प्रगति और विकास सुनिश्चित करेगा। सभी से आग्रह करना, विशेषकर पहली बार मतदाताओं को बाहर आने और बड़ी संख्या में मतदान करने का।

आज पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान हो रहा है। मेरा प्रदेश के सभी मतदाताओं से आग्रह है कि कोविड की सावधानियों को ध्यान में रखते हुए 'सोनार बांग्ला' के लिए भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाएं।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 9:40 बजे तक 15.85% मतदान हुए हैं। इसके अलावा अभी तक इन लोगों ने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया है।

  • पश्चिम बंगाल में टीएमसी के उम्मीदवार रवींद्रनाथ घोष ने कूचबिहार के एक मतदान केंद्र में मतदान किया।

  • पश्चिम बंगाल में अलीपुरद्वार से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सौरव चक्रवर्ती ने विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में मतदान किया।

  • पश्चिम बंगाल में टॉलीगंज से बीजेपी के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने टॉलीगंज के पोलिंग बूथ का दौरा किया और कहा, "मतदान में सब कुछ ठीक चल रहा है,कोई गड़बड़ी नहीं है। हमने TMC को भी वेबसाइट से फोटो लेकर दिखाया कि सब कुछ ठीक है। यहां से दीदी और TMC को हटाना हमारी चुनौती है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com