पश्चिम बंगाल में TMC-BJP कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प की वारदात

पश्चिम बंगाल में विधानसभा का चुनाव से पहले बीजेपी और राज्य की सत्ताधारी टीएमसी के बीच झड़प, हिंसक वारदात में बीजेपी के सात कार्यकर्ता घायल...
पश्चिम बंगाल में TMC-BJP कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प की वारदात
पश्चिम बंगाल में TMC-BJP कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प की वारदातSocial Media

पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल में विधानसभा का चुनाव होना है, जिसका लेकर राजनीति सरगर्मियां जोरों पर है और इस बीच लगातार बीजेपी और राज्य की सत्ताधारी टीएमसी के बीच झड़प की खबरें आ रही हैं। आज शनिवार को फिर पश्चिम बंगाल में हिंसक वारदात की खबर सामने आई है।

टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हिंसा का आरोप :

पश्चिम बंगाल में TMC और BJP कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प के दौरान बीजेपी के सात कार्यकर्ताओं के घायल होने की बात भी सामने आई हैं, जबकि कुछ घरों में भी तोड़फोड़ की गई है। इस बारे में पुलिस द्वारा ये जानकारी दी गई है। तो वहीं, इस हिंसा का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया गया है।

TMC ने दिया भाजपा की अंदरुनी लड़ाई करार :

जानकारी के अनुसार, बर्धमान जिले के आसनसोल स्थित जामग्राम में रैली के दौरान बम फेंके गए। भाजपा ने आरोप लगाया कि, टीएमसी समर्थकों ने उसके कार्यकर्ताओं को पीटा, जबकि प्रदेश में सत्ताधारी दल TMC ने आरोपों को खारिज करते हुए इस घटना को भाजपा की 'अंदरुनी लड़ाई' करार दिया। उधर बीजेपी के स्थानीय नेता लेखन घोरुई ने बताया- तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने फायरिंग की और बम फेंके, जिसमें 7 लोग घायल हुए हैं, हम अस्पताल जा रहे हैं। पुलिस से मदद मांगने के बावजूद भी वह आगे नहीं आए।

इस घटना के पीछे स्थानीय टीएमसी नेताओं का हाथ है। हमले के पीछे स्थानीय टीएमसी नेता हैं। कोयला खनन माफिया से जुड़े लोगों का हाथ भी इस घटना में है। यह पश्चिम बंगाल की हकीकत है।

केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से सांसद बाबुल सुप्रियो

टीएमसी ने बीजेपी पर लगाया हिंसा का आरोप :

तो वहीं, दूसरी तरफ टीएमसी ने बीजेपी पर इस हिंसा का आरोप लगाया है। टीएमसी के बिधान उपाध्याय ने कहा- बीजेपी की रैली थी, जिसमें वह बम लेकर आए थे, बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने हम पर हमला किया, हम इसकी आलोचना करते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com