मुंबई के भिवंडी में अहले सुबह दर्दनाक हादसा- 3 मंजिला इमारत ढही

मुंबई से सटे भिवंडी के धामनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड इलाके में अहले सुबह 40 साल पुरानी 3 मंजिला इमारत ढह गई, इमारत के मलबे में करीब 35-40 लोगों के फंसे होने की आशंका है व 10 लोगों की मौत हो गई।
मुंबई के भिवंडी में अहले सुबह दर्दनाक हादसा- 3 मंजिला इमारत ढही
मुंबई के भिवंडी में अहले सुबह दर्दनाक हादसा- 3 मंजिला इमारत ढहीSocial Media

मुंबई: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच प्राकृतिक आपदाओं का कहर भी जारी है। कभी भारी बारिश के चलते बाढ़, तो कभी भूकंप से धरती थरथराएं जाने एवं अनहोनी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैैैं। वहीं, अब महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे भिवंडी के धामनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड इलाके में एक बड़े दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है।

तीन मंजिला इमारत ढही :

दरअसल, मुंबई से सटे भिवंडी के धामनकर नाका के पास पटेल कंपाउंड इलाके में तीन मंजिला इमारत ढह गई है। ये हादसा अहले सुबह करीब 3 बजकर 40 मिनट पर हुआ, इस समय सभी लोग लोग सोए हुए थे, इस दौरान 10 लोगों की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि, इमारत के मलबे में तकरीबन 35 से 40 लोग फंसे गए थे। हालांकि, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। स्थानीय निवासी और दमकल विभाग राहत कार्य मे जुटेे हैं।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी :

जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों की मदद से कम से कम 20 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। मलबे में दबे बाकी 25 लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है एवं अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। तो वहीं, एनडीआरएफ के प्रमुख सत्य प्रधान ने ट्वीट करके बताया कि, ''कम से कम 20 लोगों के फंसे होने की आशंका है, कहा जा रहा है कि करीब 20 परिवार इस इमारत में रहते थे, इमारत 40 साल पुरानी बताई जा रही है।''

रेस्क्यू टीम के मेंबर्स अभी भी फंसे हुए लोगों को मलबे से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। फायर ब्रिगेड, ठाणे डिजास्टर मैनेजमेंट, ऐंबुलेंस और सिविक ऑफिसर्स मौके पर मौजूद हैं। तो वहीं महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे ने घटना स्थल पहुंंचे।

भिवंडी में इमारत ढहने की घटना पर PM मोदी सहित कई नेताओं ने दुख जताया है।

महाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत ढहने से दुखी। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना। बचाव अभियान चल रहा है और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भिवंडी घटना पर फडणवीस ने जताया दुख :

भिवंडी बिल्डिंग ढहने की घटना पर महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री ने देवेंद्र फडणवीस दुख व्‍यक्‍त किया एवं परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co