मुंबई में शिवाजी नगर के गोवंडी इलाके में बिल्डिंग ढहने से बड़ा हादसा

मुंबई के गोवंडी इलाके में एक दो मंजिला बिल्डिंग के ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया और इस हादसे में 7 लोगों की मौत व 10 लोग घायल हुए हैं।
मुंबई में शिवाजी नगर के गोवंडी इलाके में बिल्डिंग ढहने से बड़ा हादसा
मुंबई में शिवाजी नगर के गोवंडी इलाके में बिल्डिंग ढहने से बड़ा हादसाSocial Media

मुंबई: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच प्राकृतिक आपदाओं का कहर भी जारी है। कभी भारी बारिश के चलते बाढ़, तो कभी भूकंप से धरती थरथराएं जाने एवं अनहोनी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैैैं। वहीं, अब महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शिवाजी नगर के गोवंडी इलाके में बड़े दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, यहां एक दो मंजिला इमारत ढह गई।

हादसे में 7 लोगों की मौत :

महाराष्ट्र में इस वक्त बारिश के कारण हाल बेहाल हैं और इसी बीच मुंबई के गोवंडी इलाके में सुबह पांच बजे के करीब एक बिल्डिंग के ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे के बाद जैसे ही बीएमसी की टीम को हादसे की सूचना मिली तो बीएमसी की टीम ने मौके पर पहुंची, साथ ही फायर ब्रिगेड और अन्य टीमें भी राहत-बचाव कार्य करने के लिए पहुंची हैं। इस हादसे में करीब सात लोगों की मौत हो गई है एवं 10 लोग घायल भी हुए है। हादसे में घायल लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है, हालांकि घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है।

कैसे हुआ यह हादसा :

बताया जा रहा है कि, ये इमारत काफी जर्जर थी, इस इलाके में काफी आबादी रहती है। थोड़ी-थोड़ी जगह पर यहां लोगों ने दो-दो मंजिला घर बना रखा है। मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में भारी बारिश का दौर जारी है। ऐसा में यह अनुमान भी है कि, भारी बारिश के कारण ही ये घटना हुई होगी, क्‍योंकि इससे पहले भी बारिश की वजह से इस तरह इमारत ढहने की घटनाएं हुई हैं। तो वहीं, घटनास्‍थल पर बचाव कार्य जारी है।

बताते चलें कि, इन दिनों बारिश का मौसम है और महाराष्ट्र में लगातार हो रही झमाझम बरसात हो रही है, जिसके कारण हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं और महाराष्ट्र के करीब एक दर्जन जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com