बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गहलोत ने इस स्कीम को दी मंजूरी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जनजाति क्षेत्रीय विभाग की ओर से मेधावी छात्राओं को मिलने वाली स्कूटी की संख्या बढ़ाने को दी मंजूरी।
सीएम अशोक गहलोत ने युवाओं को दी कई सौगातें
सीएम अशोक गहलोत ने युवाओं को दी कई सौगातेंSocial Media

राज एक्सप्रेस। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा फैसला, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जनजाति क्षेत्रीय विभाग की ओर से मेधावी छात्राओं को मिलने वाली स्कूटी की संख्या बढ़ाने को दी मंजूरी। CM अशोक गहलोत ने प्रदेश में जनजाति उपयोजना क्षेत्र (टीएसपी) एवं माड़ा क्षेत्र की मेधावी जनजाति बालिकाओं को वितरित की जाने वाली स्कूटी की संख्या बढ़ाकर 6000 करने की मंजूरी दी है।

अब SC और अल्पसंख्यक मेधावी छात्राओं को भी मिलेगी स्कूटी

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त वर्ष 2019-20 में इनकी संख्या चार हजार से बढ़ाकर छह हजार करने को मंजूरी दी हैं। उन्होंने देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत मेधावी छात्राओं को दी जाने वाली स्कूटी की संख्या भी वित्त वर्ष 2019-20 में एक हजार से बढ़ाकर 1500 करने को भी स्वीकृति दी। मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग की मेधावी छात्राओं को भी कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में शामिल करने को भी मंजूरी दी। इससे अब अनुसूचित जाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग की मेधावी छात्राओं को भी स्कूटी मिल सकेगी। उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने वर्ष 2019-20 के बजट में इसकी घोषणा की थी।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में टीएडी विभाग द्वारा संचालित योजना के साथ-साथ उच्च शिक्षा विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, अल्पसंख्यक मामलात विभाग तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अनुसूचित जाति, ओबीसी, अल्पसंख्यक एवं सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की मेधावी छात्राओं के लिए संचालित स्कूटी वितरण योजनाओं को समाहित करने को मंजूरी दी गई है। देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना पहले की तरह ही अपने नाम से संचालित होगी, जबकि शेष स्कूटी योजनाएं कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में समाहित हो जायेंगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com