गोवा में CM केजरीवाल ने मोहल्ला क्लिनिक का दौरा किया और कहा- कोई सरकार बोले पैसा नहीं, समझ लेना चोर है

बेनौलीम में CM अरविंद केजरीवाल ने कहा- अब घाटे में नहीं चलती पंजाब सरकार — पुराने घाटे को भी कम कर रहे हैं। जैसे फूल की खुशबू फैलती है, वैसे बेनौलीम और वेलिम के MLA के काम की खुशबू Goa में फैलेगी।
गोवा में CM केजरीवाल ने मोहल्ला क्लिनिक का दौरा किया
गोवा में CM केजरीवाल ने मोहल्ला क्लिनिक का दौरा किया Raj Express

हाइलाइट्स :

  • गोवा दौरे पर दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

  • मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोहल्ला क्लिनिक का दौरा किया

  • CM केजरीवाल ने बेनौलीम के लोगों को संबोधित किया

गोवा, भारत। दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज शुक्रवार काे गोवा दौरे पर है। इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत सिंह मान भी मौजूद रहे। यहां दोनों नेताओं ने मोहल्ला क्लिनिक का दौरा किया एवं बेनौलीम के लोगों को संबोधित किया। CM अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा, कोई सरकार बोले पैसा नहीं है, समझ लेना चोर है। पैसे की कमी नहीं, नीयत की कमी थी।

बेनौलीम में CM अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा- पंजाब में जाते थे Campaign करने तो दूसरी पार्टियां कहती थीं AAP झूठ बोलती है, सरकार के पास पैसा नहीं है, घाटे में है, कहां से करें बिजली फ्री AAP ने सरकार बनाई, कर दी बिजली फ्री 4 महीने में, कहां से आए पैसे? पहले सारे पैसे चोरी हो रहे थे। अब घाटे में नहीं चलती पंजाब सरकार — पुराने घाटे को भी कम कर रहे हैं। जैसे फूल की खुशबू फैलती है, वैसे बेनौलीम और वेलिम के MLA के काम की खुशबू Goa में फैलेगी।

आप लोगों ने 2027 में जिम्मेदारी दी तो Govt. बनाएंगे Goa में। लोक सभा चुनाव में INDIA एलायंस बना है हमारा, Goa पर भी चर्चा है, जो भी हो, आप INDIA एलायंस को जिताईयेगा ।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल

तो वहीं, पंजाब के CM भगवंत मान ने कहा- दूसरी पार्टियाँ धर्म-जाति-नफ़रत की राजनीति करती है AAP ही है जो School-Hospitals, बिजली-पानी की राजनीति करती है। ये हमें डराते हैं कि ED भेज देंगे ED कहती है हमारे पास सुबूत तो नहीं है लेकिन Boss का आदेश है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com