चुनाव प्रचार की पाबंदी पर EC के खिलाफ ममता दीदी का धरना 3 घंटे में खत्‍म

बंगाल में ममता सरकार के चुनाव प्रचार पर चुनाव आयोग ने 24 घंटे के लिए पाबंदी लगाई, जिसको लेकर आज CM ममता बनर्जी ने कोलकाता में गांधी मूर्ति के पास 3 घंटे धरने पर बैठीं।
चुनाव प्रचार की पाबंदी पर EC के खिलाफ ममता दीदी का धरना 3 घंटे में खत्‍म
चुनाव प्रचार की पाबंदी पर EC के खिलाफ ममता दीदी का धरना 3 घंटे में खत्‍मSocial Media

पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल में एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता इस राज्‍य के रण में उतरकर जोरदार प्रचार कर रहे हैं, तो वहीं, राज्‍य की मौजूदा ममता सरकार के चुनाव प्रचार करने पर चुनाव आयोग ने 24 घंटे के लिए पाबंदी लगाई, जिसको लेकर आज मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में गांधी मूर्ति के पास व्‍हील चेयर पर धरने पर बैठीं।

तीन घंटे में दीदी का धरना खत्म :

दरअसल, चुनाव आयोग द्वारा 24 घंटे के प्रचार प्रसार पर रोक लगाने के बाद कोलकाता में गांधी मूर्ति के पास चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन कर रही ममता दीदी का धरना तीन घंटे में खत्म भी हो गया है। इस बारे में सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के मुताबिक, CM ममता बनर्जी ने तीन घंटे के भीतर ही अपना धरना खत्म कर दिया।

क्‍यों लगी थी प्रचार प्रसार पर रोक :

बता दें कि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हिन्दू-मुस्लिम वाले बयान पर चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की थी, क्‍योंकि उन्‍होंने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के प्रचार में मुस्लिम वोट को लेकर बयान दिया था। दरअसल, आठ अप्रैल को हुगली में चुनावी जनसभा के दौरान CM ममता बनर्जी ने मुस्लिम वोटों को नहीं बटने की बात कही थी। इसी के कारण चुनाव आयोग ने उनपर प्रचार प्रसार करने से रोक लगा दिया, जिसके चलते वे 12 अप्रैल रात 8 बजे से 13 अप्रैल रात 8 बजे तक किसी भी चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लेंगी।

CM ममता बनर्जी ने ट्वीट कर की थी ये घोषणा :

चुनाव आयोग के चुनाव प्रचार की पाबंदी के इस फैसले के बाद CM ममता बनर्जी ने एक दिन पहले ही ये घोषणा करते हुए ट्वीट किया था कि, ''निर्वाचन आयोग के अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक फैसले के विरोध में मैं मंगलवार दिन में 12 बजे से गांधी मूर्ति, कोलकाता में धरने पर बैठूंगी। ''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com