मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जीSocial Media

सीएम ममता बनर्जी ने अलीपुर बॉडीगार्ड लाइन में आवासिक दुर्गा पूजा पंडाल का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) इन दिनों लगातार पूजा पंडालों का उद्घाटन कर रही हैं। ऐसे में सीएम ने आज अलीपुर बॉडीगार्ड लाइन में आवासिक दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया।

कोलकाता, भारत। इन दिनों देशभर में नवरात्री के त्यौहार की धूम मची हुई है। ऐसे में पूरा बंगाल दुर्गा पूजा उत्सव के रंग में रंग चुका है। ऐसे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) महालया के तीन दिन पहले से ही पूजा पंडालों का लगातार उद्घाटन कर रही हैं। इसी क्रम में ममता बनर्जी ने आज अलीपुर बॉडीगार्ड लाइन में आवासिक दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया है।

बता दें कि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अलीपुर बॉडीगार्ड लाइन में आवासिक दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया है। इस अवसर पर राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम उनके साथ उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसके अलावा बॉडी गार्ड लाइन्स दुर्गा पूजा और 78 पल्ली दुर्गा पूजा का भी उद्घाटन किया गया। उसके बाद आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी सेंट्रल देवराज दास ने दीप प्रज्वलित कर पूजा पंडाल का उदघाटन किया गया।

बता दें, ममता बनर्जी ने इसके अलावा रानीगंज के काली तलाई स्थित दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री ने किया मौके पर एसीपी थाना प्रभारी आदि मौजूद थे। बंगाल में दुर्गा पूजन को लेकर जबरदस्त उत्साह का माहौल है। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तमाम दुर्गा पूजन पंडालों में पहुंच रही है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को 4500 रुपए दुर्गा पूजा बोनस देने का ऐलान किया है।

ममता बनर्जी ने कही यह बात:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि, "राज्य के वित्त मंत्री के साथ चर्चा के बाद मैं घोषणा करती हूं कि, गांवों में आशा कार्यकर्ताओं को भी 4500 रुपए दुर्गा पूजा बोनस के रूप में दिया जाएगा।"

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इससे पहले बीते दिन मंगलवार को कोलकाता से एक साथ राज्य के 22 जिलों के कुल 400 सामुदायिक दुर्गा पूजा पंडालों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन कर रिकार्ड कायम किया है। ज्यादातर पंडाल ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। अधिकारियों के अनुसार, एक दिन में मुख्यमंत्री द्वारा पंडालों के उद्घाटन का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले रविवार को महालया के दिन ममता ने 22 जिलों के 263 पूजा पंडालों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com