महाराष्ट्र में लॉकडाउन हटाने के सवाल पर CM उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान

महाराष्ट्र के CM ठाकरे ने लॉकडाउन का विरोध करने वालों पर भड़के और कहा-लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था पर असर पड़ रहा है, ऐसे लोगों से मैं कहना चाहूंगा लॉकडाउन हटने से होने वाली मौतों की जिम्मेदारी आप लेंगे?
महाराष्ट्र में लॉकडाउन हटाने के सवाल पर CM उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान
महाराष्ट्र में लॉकडाउन हटाने के सवाल पर CM उद्धव ठाकरे का बड़ा बयानsocial media

महाराष्ट्र, भारत। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज शनिवार को शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित एक साक्षात्कार में बयान दिया। इस दौरान CM ठाकरे ने कहा कि, वह राज्य में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन को केवल आर्थिक चिंताओं के कारण पूरी तरह से हटाने के पक्ष में नहीं हैं।

आर्थिक चिंताओं के कारण लॉकडाउन नहीं हटाया जाएगा :

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपने बयान में ये भी कहा कि, वैश्विक महामारी से पैदा हुई चुनौती पर विचार करते हुए स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों के बीच संतुलन बनाने की जरूरत है। मैं कभी नहीं कहूंगा कि लॉकडाउन को पूरी तरह से हटाया जाएगा, लेकिन मैंने कुछ चीजों को धीरे-धीरे फिर से खोलना शुरू कर दिया है। एक बार फिर से खुलने पर इसे दोबारा बंद नहीं किया जाना चाहिए। इसलिए मैं चरणबद्ध तरीके से कदम उठाना चाहता हूं, आप सिर्फ अर्थव्यवस्था या स्वास्थ्य के बारे में ही नहीं सोच सकते। दोनों के बीच संतुलन बनाने की जरूरत है, राज्य में लागू लॉकडाउन 31 जुलाई तक चलेगा। जून के बाद से सरकार ने अपनी ‘मिशन बिगिन अगेन’ पहल के तहत चरणबद्ध तरीके से पाबंदियां हटानी शुरू कर दी थीं।

महामारी एक वैश्विक युद्ध :

मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा, ''यह महामारी एक वैश्विक युद्ध है, इसने पूरी दुनिया पर असर डाला है, जिन देशों ने यह सोचकर जल्दबाजी में लॉकडाउन हटा दिया था कि यह बीमारी खत्म हो गई है वे इसे फैलने से रोकने के लिए फिर से पाबंदियां लगाने पर मजबूर हैं। ऑस्ट्रेलिया में उन्हें सेना की सहायता लेनी पड़ी।''

लॉकडाउन का विरोध करने वालों से बोले ठाकरे :

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लॉकडाउन का विरोध करने वालें कई लोगों का कहना है कि, लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था पर असर पड़ रहा है। ऐसे लोगों से मैं कहना चाहूंगा कि मैं लॉकडाउन हटाने के लिए तैयार हूं, लेकिन अगर इसकी वजह से लोगों की मौत हुई तो क्या आप जिम्मेदारी लेंगे? हम भी अर्थव्यवस्था को लेकर चिंतित हैं। मुंबई में उपनगरीय रेल सेवाएं बहाल करने पर ठाकरे ने कहा, ''क्या होगा अगर परिवार बीमार पड़ने लगे और उनके मकानों को सील कर दिया जाए? इसलिए हर चीज चरणबद्ध तरीके से होगी।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com