महाराष्ट्र में कोरोना की भीषण तबाही-सामने आए 6000 से भी अधिक नए मामले

महाराष्ट्र कोरोना से प्रभावित राज्यों की लिस्ट में टॉप पर है, इसी बीच 24 घंटे में महामारी कोरोना संक्रमण के 6497 नए मामले सामने आए व 193 लोगों की मौत हुई। अब यहां कोरोना के मामले 2.60 लाख के पार निकले
महाराष्ट्र में कोरोना की भीषण तबाही-सामने आए 6000 से भी अधिक नए मामले
महाराष्ट्र में कोरोना की भीषण तबाही-सामने आए 6000 से भी अधिक नए मामलेSocial Media

महाराष्ट्र, भारत। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा है, प्रतिदिन की रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े सामने आ रहे हैं। तो वहीं, देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की लिस्ट में महाराष्ट्र टॉप पर है, क्योंकि यहां कोरोना की भीषण तबाही मची है, अब हाल ही महाराष्ट्र में Covid-19 के नए मामले सामने आये हैं।

24 घंटे में 6000 से भी अधिक नए मामले :

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज सोमवार (13 जुलाई) को यह जानकारी दी, महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस से 6,497 लोग संक्रमित पाए गए हैं और इस दौरान 193 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के चलते महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,60,924 हो गई है, जबकि महामारी के कारण जान गंवाने वालों का आंकड़ा 10,000 के पार होते हुए 10,482 तक पहंच चुका है।

4,182 मरीजों ने कोरोना को दी मात :

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 4,182 मरीजों ने कोरोना को मात दी, उन्हें पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वहीं, मुंबई की झुग्गी-बस्ती इलाके धारावी में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के छह नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 2,381 हो गई है।

हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, महाराष्ट्र में अब तक कुल 1,44,507 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है, इसके अलावा राज्य में 1,05,637 एक्टिव केस हैं। राज्य में रिकवरी रेट 55.38 प्रतिशत हो गया है।

देश में कोरोना की संख्या 9 लाख के पार :

बता दें कि, भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 9 लाख के पार पहुंच गई है, वहीं, 23 हजार 500 से ज्यादा लोगों की अब तक कोरोना की चपेट में आकर मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि, देश में अब तक 5 लाख 66 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co