एक के बाद एक नेताओं पर कोरोना का साया-अब पूर्व CM फडणवीस कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस कोरोना संक्रमित पाए जाने से बीजेपी को झटका, क्‍योंकि फडणवीस बिहार चुनाव 2020 में बीजेपी के चुनाव प्रभारी हैं, ऐसे में अब वे आइसोलेशन में चले गए हैं।
एक के बाद एक नेताओं पर कोरोना का साया-अब पूर्व CM फडणवीस कोरोना संक्रमित
एक के बाद एक नेताओं पर कोरोना का साया-अब पूर्व CM फडणवीस कोरोना संक्रमितPriyanka Sahu -RE

महाराष्ट्र, भारत। देश में महामारी कोरोना संक्रमितों के हर दिन नए मरीजों की पुष्टि हो रही है, इसी बीच राजनीतिक जगत में संक्रमण की लहर तेज होती जा रही है। एक के बाद एक नेता पर कोरोना का साया छा रहा है, विभिन्न राज्‍यों के बड़़े नेताओं को कोरोना जकड़ रहा है। अब हाल में कोरोना से प्रभावित राज्‍यों में सबसे टॉप पर रहने वाला राज्‍य महाराष्‍ट्र सेे खबर सामने आ रही है कि, देवेंद्र फडणवीस कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

कोविड-19 रिपॉर्ट आई पॉजिटिव :

दुनियाभर में आई ये महामारी एक ऐसी बीमारी है, जो गरीबी-अमीरी, नेता-अभिनेता कुछ भी देख कर नहीं होती है। यह किसी को भी हो सकने वाली जानलेवा बीमारी है। अब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनमें कोविड-19 के प्रारंभिक लक्षण दिखाई देने के बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपॉर्ट आज शनिवार को कोरोना पॉजिटिव आई है और वे आइसोलेशन में चले गए हैं।

ट्वीट कर दी जानकारी :

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खुद ट्वीट कर ये बताया कि, ''मैं लॉकडाउन के बाद से हर एक दिन काम कर रहा हूं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि भगवान चाहते हैं कि मैं थोड़ी देर के लिए रूक जाऊं और छुट्टी ले लूं। मैं Covid-19 पॉजिटिव हो गया हूं और अब मैं आइसोलेशन में हूं।'' साथ ही उन्होंने दूसरे ट्वीट में अपने संपर्क में आए लोगों से भी जांच कराने की अपील की है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे Covid-19 टेस्ट जरूर करवाएं। ध्यान रखना, सब लोग।''

बिहार चुनाव से पहले बीजेपी को झटका :

बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में देवेंद्र फडणवीस बीजेपी के चुनाव प्रभारी हैं, ऐसे में कोविड-19 पॉजिटिव आने के कारण बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है, क्‍योंकि अब वे आइसोलेशन में चले गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com