महाराष्‍ट्र के यवतमाल और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके

महाराष्‍ट्र के यवतमाल जिले और आसपास के इलाकों में भूकंप (Yavatmal Earthquake) की खबर सामने आई है। यहां 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये।
महाराष्‍ट्र के यवतमाल और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके
महाराष्‍ट्र के यवतमाल और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटकेSocial Media

महाराष्‍ट्र, भारत। भारत सहित दुनियाभर के देशों से कोरोना के मामलों की अभी भी पुष्टि हो रही है, लेकिन राहत की बात यह है कि, पिछले कुछ दिनों से भारत में मामलों में गिरावट दर्ज हो रही है। कोरोना का संकट अभी टला नहीं है और इन हालातों के बीच कई राज्यों में प्राकृतिक आपदाओं का कहर भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बार-बार कई राज्‍यों की धरती डोल रही है। अब आज रविवार को महाराष्‍ट्र के यवतमाल जिले और आसपास के इलाकों में भूकंप (Yavatmal Earthquake) की खबर सामने आई है।

यवतमाल में 4.4 तीव्रता का आया भूकंप :

देश के राज्यों में बार-बार भूकंप के झटके लगने के कारण लोगों की मुश्किलें व डर और अधिक बढ़ रहा है। इसी बीच आज रविवार को महाराष्ट्र के यवतमाल जिले और आसपास के इलाकों में 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि, भूकंप के कारण यहां किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

पड़ोसी नांदेड़ जिले के जिलाधिकारी डॉ. विपिन इटनकर ने राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी -NCS) से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि, ''भूकंप के झटके सुबह 8 बजकर 33 मिनट पर महसूस किए गए और भूकंप का केन्द्र यवतमाल जिले के साधुनगर में था। भूकंप के झटके नांदेड़ में भी महसूस किए गए। नांदेड़ के जिलाधिकारी पड़ोसी जिले के अधिकारियों के संपर्क में हैं और उन्होंने लोगों से भयभीत नहीं होने का अनुरोध किया है।''

बता दें कि, इससे पहले पूर्वोत्तर राज्य मेघालय में तुरा के उत्तर में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था। अगर महाराष्ट्र की बात करें तो, महाराष्ट्र के पालघर जिले में बीते माह 1 जुलाई को 12 घंटे से भी कम समय में दो हल्के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि, इससे जानमाल के कोई नुकसान नहीं हुआ था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com