ममता बनर्जी की सुरक्षा में चुक पर चुनाव आयोग सख्त, दो अधिकारी निलंबित, DM का तबादला

कोलकाता, पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी के चुनाव अभियान के दौरान सुरक्षा में चूक को लेकर कड़ी कार्रवाई करते हुए सीएम के सुरक्षा निदेशक और पूर्वी मिदनापुर के पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश को किया निलंबित।
ममता बनर्जी की सुरक्षा में चुक पर चुनाव आयोग सख्त
ममता बनर्जी की सुरक्षा में चुक पर चुनाव आयोग सख्तसांकेतिक चित्र

कोलकाता, पश्चिम बंगाल। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी की 10 मार्च को नंदीग्राम में चुनाव अभियान के दौरान सुरक्षा में चूक को लेकर कड़ी कार्रवाई करते हुए सीएम के सुरक्षा निदेशक और पूर्वी मिदनापुर के पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश को निलंबित कर दिया है जबकि जिलाधिकारी विवु गोयल को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।

केंद्रीय चुनाव आयोग ने अपनी पहले की रिपोर्ट में दिन में निदेशक (सीएम सुरक्षा) विवेक सहाय के आक्रामक रवैये की आलोचना की, जो वीवीआईपी के लिए बुलेट प्रूफ कार में पाए गए थे, जबकि मुख्यमंत्री एक सामान्य वाहन का उपयोग कर रही थीं।

चुनाव आयोग ने कहा कि 10 मार्च को पूर्वी मिदनापुर के बिरुलिया बाजार में सुश्री बनर्जी पर हमला करने का कोई जानबूझकर किया गया प्रयास या साजिश नहीं थी। आयोग ने साथ ही निदेशक (सुरक्षा) विवेक सहाय और पुलिस अधिकारियों की उनकी टीम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की सिफारिश की।

चुनाव आयोग की सिफारिश के बाद श्री सहाय और पूर्वी मिदनापुर के एसपी प्रवीण प्रकाश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और डीएम बीवु गोयल को जिले से हटा दिया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) स्मिता पांडे को जिले का प्रभार लेने के लिए कहा गया है जबकि सुनील कुमार यादव को जिले का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co