मुंबई : ईडी का शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के घर-दफ्तर पर छापा

मुंबई, महाराष्ट्र : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को शिवसेना के विधायक और डेवलपर प्रताप सरनाईक के ठाणे स्थित आवास और दफ्तर पर वित्तीय गड़बडी (मनी लांड्रिग) मामले में छापेमारी की।
ईडी का शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के घर-दफ्तर पर छापा
ईडी का शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के घर-दफ्तर पर छापाSocial Media

मुंबई, महाराष्ट्र। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को शिवसेना के विधायक और डेवलपर प्रताप सरनाईक के ठाणे स्थित आवास और दफ्तर पर वित्तीय गड़बड़ी (मनी लांड्रिग) मामले में छापेमारी की।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत महाराष्ट्र में ठाणे और मुंबई में श्री सरनाईक से जुड़े 10 ठिकानों पर छापेमारी की है। श्री सरनाईक के पुत्र विहंग और पुरवेश सरनाईक से पूछताछ की और विहंग को ठाणे से हिरासत में लेकर मुंबई के कार्यालय ले गयी है। केन्द्रीय जांच एजेंसी कड़े सुरक्षा इंतजाम के साथ छापा मारने गयी थी।

इससे पहले सरनाईक ने रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव रखा था और उन्होंने अन्वय नाइक आत्महत्या मामले में अर्नब के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की थी।

सरनाईक महाराष्ट्र विधानसभा में ओवला-माजीवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से करने के मामले में कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की थी।

सत्तारूढ़ शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-कांग्रेस ने गठबंधन सरकार पर दबाव बनाने और अपने नेताओं का मनोबल गिराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचला की।

शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने छापे का इस्तेमाल विरोधियों के खिलाफ राजनीतिक हथियार के रूप में करने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि ''हम सभी जानते हैं कि ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है और वे केंद्र के हाथों की कठपुतली हैं। लेकिन, हम किसी के सामने नहीं झुकेंगे।"

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com