महाराष्ट्र BJP को तगड़ा झटका- वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने छोड़ी पार्टी

महाराष्ट्र में बीजेपी पार्टी के बड़े नेताओं में शुमार एकनाथ खडसे ने आज इस्तीफा दे दिया है। तो वहीं, एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने बताया कि एकनाथ खडसे शुक्रवार को एनसीपी में शामिल होंगे।
महाराष्ट्र BJP को तगड़ा झटका- वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने छोड़ी पार्टी
महाराष्ट्र BJP को तगड़ा झटका- वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे ने छोड़ी पार्टीSocial Media

महाराष्ट्र, भारत। महाराष्ट्र की राजनीति कब सुर्खियों में आ जाएं इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। अब आज ही बड़ी खबर सामने आ रही है कि, महाराष्ट्र बीजेपी को बड़ा झटका लगा है, क्‍योंकि यहां पार्टी के बड़े नेताओं में शुमार एकनाथ खडसे ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है।

एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष ने की घोषणा :

इस बारे में महाराष्ट्र के मंत्री एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने आज बुधवार आधिकारिक घोषणा कर दी है, जयंत पाटील ने बताया कि, 'एकनाथ खडसे शुक्रवार को दोपहर 2 बजे एनसीपी में शामिल होंगे।'

एकनाथ खडसे के साथ कई और लोग शमिल होने की इच्छा जता रहे है, लेकिन धीरे-धीरे इस पर निर्णय होगा। अभी तक हमने खडसे से ज्यादा बात नहीं की है, लेकिन उनके समर्थक धीरे धीरे पार्टी में शामिल होंगे।

एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील

बीजेपी में खडसे पर काफी अन्याय :

महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री जयंत पाटील ने आगे ये भी कहा कि, ''बीजेपी में खडसे पर काफी अन्याय हुआ है। यह सरकार 5 साल चलेगी, इसमें कोई दो राय नहीं है। हम खडसे को दिन में प्रवेश दे रहे हैं, रात में नही दे रहे हैं, जब वह शामिल होंगे तो वो अपनी भूमिका रखेंगे। बीजेपी पार्टी की जब ताकत नहीं थी, तब खडसे जी ने पार्टी को बढ़ाया था, आज उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है।''

खडसे के इस्तीफे पर फडणवीस का कहना :

एकनाथ खडसे के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र बीजेपी के लिए ये तगड़ा झटका माना जा रहा है। तो वहीं, इस दौरान एकनाथ खडसे के इस्तीफे को लेकर जब महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ''मुझे खड़से के इस्तीफे के बारे में औपचारिक रूप से कुछ भी पता नहीं है औपचारिक या जानकारी आने के बाद मैं जरूर बात करूंगा।''

बता दें, एकनाथ खडसे राज्य के बड़े ओबीसी नेता के रूप में शुमार किए जाते हैं, वह जलगांव से आते हैं और उनकी बहू बीजेपी से सांसद हैं। वर्ष 2016 में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर खडसे को फडणवीस नीत भाजपा सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था और वह तभी से नाराज चल रहे हैं, ऐसे में काफी समय से खडसे के शरद पवार की पार्टी NCP में शामिल होने की अटकलें लग रही थीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com