उत्तर प्रदेश : 25 स्कूलों में एक साथ पढ़ा कर उठाई 1 करोड़ की सैलेरी

उत्तर प्रदेश : महिला शिक्षिका ने एक साथ 25 स्कूलों में पढ़ा कर 13 महीनों का वेतन 1 करोड़ रुपये उठाया है, बेसिक शिक्षा विभाग ने दिये जांच के आदेश।
उत्तर प्रदेश : शिक्षिका ने 25 स्कूलों में एक साथ पढ़ा कर उठाई 1 करोड़ की सैलेरी
उत्तर प्रदेश : शिक्षिका ने 25 स्कूलों में एक साथ पढ़ा कर उठाई 1 करोड़ की सैलेरीsocial media

मैनपुरी, उत्तर प्रदेश। यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवि) में कार्यरत एक शिक्षिका ने 25 स्कूलों में एक साथ काम कर 13 महीनों का वेतन 1 करोड़ रुपये प्राप्त किया है। ये मामला तब सामने आया जब बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों का डाटा बनाना शुरू किया।

जब विभाग ने डाटा बनाना शुरू किया तो केजीबीवी में कार्यरत अनामिका शुक्ला नामक पूर्णकालिक शिक्षिका अमेठी, अंबेडकरनगर, रायबरेली, प्रयागराज अलीगढ़ और अन्य जिलों में एक साथ 25 स्कूलों कार्यरत पाई गई। पुराने डिजिटल डेटाबेस के बावजूद भी, शिक्षिका इस साल फरवरी तक का वेतन धोखाधड़ी कर निकलने में कामयाब रही, जोकी करीब 1 करोड़ रुपये है। विभाग के रिकोर्ड के अनुसार शिक्षिका मैनपुरी जिले की मूल निवासी है।

इस विषय में विभाग ने अनामिका को नोटिस भी भेजा था लेकिन उसकी तरफ से प्रतिक्रिया नहीं आई । फिलहाल विभाग ने अनामिका का वेतन रोक दिया है और इस बात की जांच शुरू कर दी है कि वह विभिन्न स्कूलों से वेतन प्राप्त करने के लिए कितने बैंक खातों का इस्तेमाल करती थी।

बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ सतिश द्विवेदी ने भी विभाग को जांच के आदेश दिये हैं, साथ ही आरोप सिद्ध होने के बाद शिक्षिका और उसके साथ संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com