नवी मुंबई के बहुमंजिला इमारत में आग का तांडव

नवी मुंबई स्थित सेक्टर 44 की एक बहुमंजिला इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर भीषण आग लगी है, फ़िलहाल रेस्क्यू जारी है। आग की लपटें इतनी भयांनक हैं कि, दमकलकर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
Navi Mumbai High-Rise Building Fire
Navi Mumbai High-Rise Building FireSocial Media

हाइलाइट्स :

  • नवी मुंबई की एक इमारत में भीषण आग

  • घटनास्‍थल पर दमकल टीम मौजूद, रेस्क्यू जारी

  • आग की लपटें देख लोगों में मचा हड़कंप

  • इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल में लगी आग

राज एक्‍सप्रेस। नवी मुंबई में हाल ही में भीषण आग की घटना सामने आई है, यहां नवी मुंबई स्थित सेक्टर 44 की एक बहुमंजिला इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर आग ने तांडव मचाया है, फ़िलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की लगातार कोशिश कर रहीं हैं। वहीं, आग की घटना (Navi Mumbai High-Rise Building Fire) के बाद से ही इमारत में रहने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

आग बुझाने में कड़ी मशक्‍कत :

दरअसल, आग इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल में लगी है, इस कारण दमकल विभाग को आग बुझाने में कड़ी मशक्‍कत करनी पड़ रही है। आग के धुएं का गुबार आसमान की ओर बढ़ता ही जा रहा है एवं भीषण आग की लपटों की वजह से दमकलकर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

खबरों के अनुसार यह जानकारी भी सामने आई है कि, आग बुझाने के दौरान अग्निशमन विभाग के कुछ कर्मचारी भी जख्मी हो गए, जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि आग कैसे लगी इस बारे में अभी कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है।

वहीं, ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम द्वारा यह बताया गया है कि, ''पाम बीच रोड पर स्थित इमारत की 20वीं मंजिल पर सुबह साढे छह बजे आग लग गई और यह इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल तक फैल गई।''

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com