महाराष्ट्र: मुंबई में जोगेश्वरी इलाके के फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग
हाइलाइट्स :
महाराष्ट्र के मुंबई से आगजनी की घटना
जोगेश्वरी इलाके के फर्नीचर मार्केट में लगी भीषण आग
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
महाराष्ट्र, भारत। देशभर में हादसों व घटनाओं की रफ्तार कभी थमती ही नहीं है, आए दिन कहीं न कहीं कुछ न कुछ अनहोनी की घटनाएं होती ही है। कभी किसी इलाके में आग लगने की घटना तहलका, तो कभी सड़क हादसे हो रहे है। अब आज सोमवार को सुबह-सुबह महाराष्ट्र के मुंबई से आगजनी की खबर सामने आई है।
फर्नीचर मार्केट में लगी आग :
बताया जा रहा है कि, महाराष्ट्र के मुंबई में जोगेश्वरी इलाके में आग की घटना हुई है। इस दौरान एक फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लगी है। आग की घटना के बाद हड़कंप मच गया है। आसमान काले धुएं के गुबार से ठक गया। इसी बीच आग लगने के बाद इस बारे में दमकल विभाग को सूचित किया गया। आग लगने की सूचना मितले ही मौके पर दमकल की गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद :
महाराष्ट्र के मुंबई में जोगेश्वरी इलाके में फर्नीचर मार्केट में लगी आग को बुझाया जा रहा है, इस दौरान मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का अभियान जारी है। हालांकि, आग की इस घटना में किसी के हताहत हाेने की सूचना नहीं है, इसके अलावा फर्नीचर मार्केट में आग किस कारण लगी, आग लगने की वजह क्या है, फिलहार इस बारे में भी अभी कुछ पता नहीं चला है, घटना के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।