सूरत : बहुमंजिला टेक्सटाइल मार्केट में लपटों का कहर, 60 दमकल मौजूद

गुजरात के सूरत में देर रात 10 मंजिला रघुवीर टेक्सटाइल मार्केट की इमारत में भीषण आग की लपटों से कहर मचा, आग की सूचना पाते ही दमकल की 60 से अधिक गाड़ियां घटनास्‍थल पर पहुंची।
Surat Raghuvir Textile Market Fire
Surat Raghuvir Textile Market FirePriyanka Sahu -RE

हाइलाइट्स :

  • सूरत में रघुवीर टेक्सटाइल मार्केट में लगी आग

  • 60 से ज्यादा दमकल गाड़ियां घटनास्‍थल पर मौजूद

  • भीषण आग से चारों तरफ धुआं ही धुआं

  • कड़ी मशक्‍त के बाद सुबह 7 बजे आग पर काबू

  • घटनास्‍थल पर कूलिंग ऑपरेशन जारी

राज एक्‍सप्रेस। गुजरात के सूरत में सोमरात रात के वक्‍त बहुमंजिला इमारत में भीषण आग की खबर सामने आई है, आग की घटना 10 मंजिला रघुवीर टेक्सटाइल मार्केट की है। आग इतने भयांनक तरीके से लगी थी कि, चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया और पूरे 10 मंजिला कपड़ा मार्केट को अपनी चपेट में ले लिया।

आग पर सुबह पाया गया काबू :

वहीं, आग की सूचना मिलते ही घटनास्‍थल पर दमकल की लगभग 60 से भी अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। रात में लगी भीषण आग की लपटों से दमकलकर्मियों द्वारा कड़ी मशक्‍त के बाद आज रविवार सुबह 7 बजे काबू पाया गया है एवं कूलिंग ऑपरेशन जारी है। इसका एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें आप देख सकते हैं कि, इमारत से कैसे आग की लपटें निकल रही हैं-

क्‍या है आग लगने की मुख्‍य वजह?

सूरत में 10 मंजिला रघुवीर मार्केट की इमारत में लगी यह आग की घटना कैसे हुई, क्‍या कारण था, फिलहाल अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं सामने आई है और न ही आग लगने का कारण अब तक पता चल पाया है। इसके अलावा इस घटना में हताहतों की जानकारी भी फिलहाल सामने नहीं आई है। हालांकि, खबरों के अनुसार यह जानकारी जरूर सामने आई कि, इस बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग से काफी ज्‍यादा नुकसान हुआ है।

जानकारी के लिए बताते चलें कि, कुछ दिनों पहले ही इसी मार्केट की इमारत में 9वीं मंजिल पर आग लगी थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co