गुजरात ने पीएमएवाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हासिल किए 13 अवॉर्ड : भूपेंद्र पटेल
गांधीनगर, गुजरात। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने शुक्रवार को कहा कि राज्य ने 2019 और 2022 में शहरी क्षेत्र में पीएमएवाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कुल 13 अवॉर्ड भी हासिल किए हैं। भूपेंद्र पटेल ने गुजरात (Gujarat) के गांधीनगर में लगभग 4400 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास को आवास अमृत महोत्सव करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने गुजरात को जलापूर्ति, भूमिगत सीवरेज योजना, सड़क-पुल और शहरी विकास सुविधाओं के कार्यों सहित एक ही दिन में 41 हजार आवासों के साथ कुल 4398 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए खुद का घर खरीदना लोहे के चने चबाने जैसा कठिन कार्य था, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने गरीबों का सशक्तिकरण कर 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' मंत्र के साथ सभी समाज वर्गों को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबों, वंचितों, आम लोगों और मध्यम वर्गों के सिर पर पक्की छत देने के संकल्प के साथ देश भर में प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए करोड़ों लोगों को 'अपने घर' का सहारा दिया है।
भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात ने प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में शहरी क्षेत्रों में 8.75 लाख मकान और ग्रामीण क्षेत्रों में चार लाख से अधिक आवासों का निर्माण पूरा किया है। गुजरात ने 2019 और 2022 में शहरी क्षेत्र में पीएमएवाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कुल 13 अवॉर्ड भी हासिल किए हैं। उन्होंने कहा कि देश के अमृत काल का यह समय 'फिजिकल' और 'सोशल' इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए अहम है। गुजरात ने प्रधानमंत्री के दिखाए मार्ग पर चलकर विकास के पंच स्तंभों के साथ तीन लाख करोड़ रुपए का राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा बजट दिया है जिसके तहत राज्य में विश्वस्तरीय ढांचागत सुविधाएं विकसित करने के लिए अगले पांच वर्षों में पांच लाख करोड़ रुपए खर्च करने की योजना है।
मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम को विकास उत्सव करार दिया जो इस बात की प्रतीति कराता है कि देश के ग्रोथ इंजन के रूप में गुजरात इस अमृत काल में देश का नेतृत्व करने को तैयार है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से देश का यह अमृत काल राज्य के होलिस्टिक डेवलपमेंट का अमृत काल बनेगा।
अमृत आवास उत्सव एवं विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में स्वागत भाषण देते हुए गुजरात के ग्रामीण विकास मंत्री राघवजीभाई पटेल ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी के करकमलों से आज 1946 करोड़ रुपए के 42,441 आवासों के गृह प्रवेश, लोकार्पण और शिलान्यास तथा 2452 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों की भेंट प्राप्त हुई है जो राज्य की अविरत विकास यात्रा में विकास एक नया सोपान सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने किसानों की आय दुगुनी करने, वर्ष 2024 तक प्रत्येक बेघर को पक्का आवास मुहैया कराने और प्रत्येक घर को शुद्ध पेयजल प्रदान करने का संकल्प किया है। प्रधानमंत्री के दूरदर्शी विजन से देश के गांवों में गोबरधन योजना से ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ कार्बन उत्सर्जन में कमी की जबरदस्त क्रांति की शुरुआत हुई है जो देश के विकास को एक नई राह दिखाएगी।
उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के विकास मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के माध्यम से देश विकास के ऐतिहासिक चरण से गुजर रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व वाली राज्य सरकार इस विकास पथ पर विकास की यात्रा को आगे बढ़ा रही है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने 1,946 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 42,441 आवासों में नागरिकों का गृह प्रवेश कराया तथा 2452 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास प्रकल्पों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। कार्यक्रम में राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य उद्योग मंत्री बलवंत सिंह राजपूत, जलापूर्ति मंत्री कुंवरजी भाई बावलिया, सांसद सी.आर. पाटिल, विधायकों, पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।