भूपेंद्र पटेल एवं हर्ष संघवी ने बेट द्वारका का किया दौरा
भूपेंद्र पटेल एवं हर्ष संघवी ने बेट द्वारका का किया दौराRaj Express

Gujarat : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल एवं गृह मंत्री हर्ष संघवी ने बेट द्वारका का किया दौरा

द्वारका, गुजरात : ओखा से बेट द्वारका तक समुद्री यात्रा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत निर्माणाधीन सिग्नेचर ब्रिज के कार्य का भी निरीक्षण किया।

द्वारका, गुजरात। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल एवं गृह मंत्री हर्ष संघवी ने मंगलवार को समुद्री सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण बेट द्वारका का दौरा किया तथा अवैध गतिविधियों को दूर करने के लिए तंत्र द्वारा किये गये कार्यों का निरीक्षण किया।

श्री पटेल और श्री संघवी ने गुजरात के 1600 किमी के तट पर सुरक्षा की दृष्टि से इन महत्वपूर्ण प्वॉइंट तथा उन क्षेत्रों में पुलिस-राजस्व विभाग की कार्यवाही की समीक्षा भी की। ओखा से बेट द्वारका तक समुद्री यात्रा के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत निर्माणाधीन सिग्नेचर ब्रिज के कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सिग्नेचर ब्रिज का कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार गुजरात में प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा स्थापित सुरक्षा और शांति की मजबूत नींव को अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए संकल्पित है। विकास कार्यों में बाधा डालने वाली अवैध गतिविधियों को आगे बढ़ने से रोका जाएगा और कानून के तहत सख्ती से दूर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने का अभियान जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस तरह के कार्य दूर -दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ बिना बाधा के उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किये जा रहे हैं। गुजरात के 1600 किमी. लंबी समुद्री लाइन पर कोई अवैध गतिविधि नहीं की जाएगी। इन सभी समुद्र तटों की कड़ी सुरक्षा करने का संकल्प लिया गया है।

गृह राज्य मंत्री ने इस यात्रा के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री श्री पटेल के नेतृत्व में तटीय क्षेत्रों की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा के लिए ये कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। जनहित में अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही की गयी है और सख्त कदम उठाये गए है। समुद्री तट पर कोई अवैध गतिविधि नहीं की जाएगी। इस अवसर पर विधायक पबुभा माणेक, पुलिस महानिदेशक विकास सहाय, ज़िलाधिकारी एम.ए. पंड्या, पुलिस अधीक्षक नीतीश कुमार, ज़िला भाजपा अध्यक्ष मयूर गढ़वी, महामंत्री युवराज सिंह वाढेर आदि उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com