गुजरात सरकार व दीपक केमटेक लिमिटेड के बीच समझौता
गांधीनगर, गुजरात। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में राज्य सरकार एवं दीपक केमटेक लिमिटेड के बीच गांधीनगर में मंगलवार को 5000 करोड़ रुपए का एमओयू संपन्न हुआ। राज्य सरकार के उद्योग एवं खान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एस. जे. हैदर तथा दीपक केमटेक लिमिटेड-डीसीएलटी के निदेशक मेघव मेहता ने इस एमओयू का आदान-प्रदान किया। इस एमओयू के अंतर्गत दीपक केमटेक लिमिटेड द्वारा दहेज में कुल 5000 करोड़ रूपए के निवेश से स्पेशलिस्ट केमिकल, फिनोल/एसीटोन तथा बिस्फेनॉल के निर्माण करने हेतु तीन प्रोजेक्ट स्थापित होंगें। जिसके परिणामस्वरूप 1500 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगें।
कंपनी के निदेशक ने जानकारी देते हुए कहा कि ये प्रोजेक्ट वर्ष 2026- 2027 तक कार्यरत होंगें। इस अवसर पर उद्योग मंत्री बलवंत सिंह राजपूत ने राज्य सरकार की उद्योगों के लिए प्रोत्साहन नीतियों तथा उनके फलस्वरूप गुजरात में उद्योग क्षेत्र में होने वाले पूंजी निवेश का विस्तृत विवरण दिया। इस अवसर पर डीसीएलटी की पेरेंट कंपनी दीपक नाइट्रेड लिमिटेड के अध्यक्ष दीपक मेहता ने राज्य सरकार द्वारा कोविड महामारी के काल में उद्योगों को दिए गए सहयोग और प्रोत्साहन की विशेष रूप से सराहना की।
श्री मेहता ने कहा कि पेट्रोकेमिकल इंटरमीडिएट््स का वर्तमान बाजार 180 बिलियन अमेरिकी डॉलर का है जो कुछ ही वर्षों में बढ़कर 650 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो जाएगा। गुजरात इस क्षेत्र में 50 प्रतिशत यानी 300 अरब डॉलर के पेट्रोकेमिकल इंटरमीडिएट के उत्पादन की क्षमता विकसित कर सकता है। साथ ही रसायन आयात विकल्प के क्षेत्र में भी उपलब्धि हासिल की जा सकती है।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री बलवंत सिंह राजपूत, उद्योग राज्य मंत्री हर्ष संघवी, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, मुख्य सचिव राज कुमार, उद्योग आयुक्त संदीप सागले सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।