भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में जीएसआरटीसी-स्टैच्यू ऑफ यूनिटी प्राधिकरण के बीच एमओयू
नर्मदा, गुजरात। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में शनिवार को गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी प्राधिकरण के बीच ई-बस के चार्जिंग स्टेशन के लिए एमओयू किया गया।
भूपेंद्र पटेल ने राज्य के नर्मदा जिले में केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में दसवें चिंतन शिविर-2023 के दूसरे दिन शनिवार को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (एसओयू) में आकार लेने वाले 'न्यू वॉक-वे विद कैनोपी' और 'फ्रिस्किंग बूथ का शिलान्यास और और ऑथोराइज्ड टूरिस्ट गाइड सर्विस का शुभारंभ किया और उनकी उपस्थिति में जीएसआरटीसी और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी प्राधिकरण के बीच ई-बस के चार्जिंग स्टेशन के लिए एमओयू किया गया। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में पर्यटकों को धूप और बारिश इत्यादि से राहत देने और पैदल चलकर तय की जाने वाली दूरी में कमी के उम्दा उद्देश्य से वॉक-वे विद कैनोपी का निर्माण किया जाएगा। 4.50 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से तैयार होने वाले इस वॉक-वे से पर्यटकों को एसओयू परिसर के बस-बे से गेट नंबर- 5 तक आने में आसानी रहेगी। इस वॉक-वे की लंबाई 124.00 मीटर और चौड़ाई 9.00 मीटर होगी।
उन्होंने इस अवसर पर बताया कि राष्ट्र की पहचान स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की सुरक्षा में वृद्धि और यात्रियों को लंबी कतार से निजात दिलाने के उद्देश्य से अलग-अलग चार फ्रिस्किंग बूथ का निर्माण किया जाएगा। लगभग 40.11 लाख रुपए के खर्च से तैयार होने वाले फ्रिस्किंग बूथ से पर्यटकों का त्वरित और आसान नियमन हो सकेगा।
मुख्यमंत्री ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के सैलानियों के सफर को और भी अधिक रोमांचक एवं ज्ञान वर्धक बनाने के लिए ऑथोराइज्ड टूरिस्ट गाइड सर्विस का शुभारंभ भी किया। यह ऑथोराइज्ड टूरिस्ट गाइड सर्विस एसओयू के श्रेष्ठ भारत भवन और बस- बे से उपलब्ध होगी। प्रशिक्षित ऑथोराइज्ड टूरिस्ट गाइड किफायती दरों पर पर्यटकों की साथ रहकर उन्हें एकता नगर के निर्माण से लेकर उसकी विशेषताओं तक तमाम जानकारियां प्रदान करेंगे।
इसके अलावा श्री पटेल की उपस्थिति में गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी प्राधिकरण के बीच ई-बस के चार्जिंग स्टेशन के लिए एमओयू किया गया। पर्यटकों की सुविधा में वृद्धि करने के लिए आगामी दिनों में जीएसआरटीसी की ओर से वडोदरा से एकता नगर के लिए ई-बस की सेवा शुरू करने का निश्चय किया गया है। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के मंत्रियों और वरिष्ठ सचिवों के साथ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।