बंगाल के हुगली में नड्डा का दावा-बंगाल के लोगों ने किया बदलाव लाने का फैसला

प‍श्चिम बंगाल के हुगली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक जनसभा को संबोधित किया और कहा- मैं परिवर्तन की हवाओं को महसूस कर सकता हूं। बंगाल के लोगों ने बदलाव लाने का फैसला किया है।
बंगाल के हुगली में नड्डा का दावा-बंगाल के लोगों ने किया बदलाव लाने का फैसला
बंगाल के हुगली में नड्डा का दावा-बंगाल के लोगों ने किया बदलाव लाने का फैसलाTwitter

प‍श्चिम बंगाल, भारत। चुनावी राज्‍यों में राजनीतिक दलों का प्रचार-प्रसार चरम पर है। सभी पार्टियों के नेता जनसभा, रोड शो कर अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे है। तो वहीं, आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प‍श्चिम बंगाल के हुगली में एक जनसभा को संबोधित किया।

बंगाल के लोगों ने बदलाव लाने का फैसला किया :

हुगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा- यह चुनाव गरीबों के लिए मुस्कान लाने, किसानों को समृद्ध बनाने, युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने, बंगाल में विश्वास बहाल करने और बंगाल को सोनार बांग्ला में बदलने के लिए है। मैं परिवर्तन की हवाओं को महसूस कर सकता हूं। पहले चरण में 79% लोगों ने मतदान किया है और यह दर्शाता है कि बंगाल के लोगों ने बदलाव लाने का फैसला किया है।

जेपी नड्डा के संबोधन की प्रमुख बातें-

  • सीएम ने नंदीग्राम में पूर्व मंत्री से लड़ने के लिए अपनी सीट छोड़ दी है। फिर बड़ा नेता कौन? ममता दीदी नंदीग्राम हार रही हैं! यह चुनाव बताता है कि, सुवेंदु ने ममता दी से चुनौती स्वीकार कर ली है और नंदीग्राम के लोग स्पष्ट संदेश दे रहे हैं कि, बंगाल में टीएमसी सत्ता से बाहर हो रही है।

  • रिशरा की हेस्टिंग्स जूट उद्योग बंद हो गया था। चंपनी से ब्रूक्स जूट उद्योग भी बंद हो गया। 10,000 श्रमिकों को बेरोजगार छोड़ दिया गया था। ममता दी कहती थीं कि, वह डनलप इंडस्ट्री खोलेगी, लेकिन 10 सालों में इसमें कोई बदलाव नहीं आया है। उसने बंगाल के लोगों के साथ विश्वासघात किया है।

  • ममता दी का कहना है कि, वह चुनाव प्रचार के दौरान गरीबों को खाद्यान्न वितरित करेंगी।

  • जब PM मोदी ने COVID के दौरान बंगाल के गरीबों और ज़रूरतमंदों के लिए अनाज भेजा था, तो TMC के गुंडों ने क्या किया? ये चोर आज खाद्यान्न वितरण के वादे कर रहे हैं।

महिलाओं के अपहरण, महिलाओं पर एसिड हमलों, हत्या के प्रयास और अनसुलझे मामलों में बंगाल नंबर 1 है।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

बंगाल में घरेलू हिंसा में 35% की वृद्धि :

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- बंगाल में घरेलू हिंसा में 35% की वृद्धि हुई है। पार्क स्ट्रीट मामले के बाद, किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया था। कामदुनी में कोई पुलिस कार्रवाई नहीं हुई। जलपाईगुड़ी में 2 आदिवासी लड़कियों के साथ बलात्कार किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

'माँ माटी मानुष 'और' बंगाल की बेटी 'ने कभी भी बंगाल की महिलाओं की देखभाल नहीं की। बंगाल महिलाओं के अपहरण, उनपर एसिड अटैक के मामले में नम्बर एक पर है। Attempt To Murder में बंगाल सबसे आगे है, महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा के मामलों में सबसे आगे है। लेकिन किसी मामले में कोई गिरफ्तार नहीं होता।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

भाजपा की सरकार बनाएं :

जेपी नड्डा ने कहा- आयुष्मान भारत योजना का लाभ बंगाल के लोगों को नहीं मिलता। अब आप भाजपा की सरकार बनाएंगे, उसके बाद पहली ही कैबिनेट में आयुष्मान भारत योजना बंगाल में लागू होगी, जिसका लाभ यहां के 4.67 लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा। 13 वें वित्त आयोग में, बंगाल को 1.32 लाख करोड़ रुपये प्रदान किए गए। पीएम मोदी और 14 वें वित्त आयोग के तहत चार गुना अधिक 4.48 लाख करोड़ रुपये बंगाल के विकास के लिए प्रदान किए गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co