पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में चाय पर चर्चा कार्यक्रम में जेपी नड्डा

पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'चा-चक्र' यानी चाय पर चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। साथ ही ये कहा- आगे चुनाव आएगा, ममता जी को जाना होगा।
पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में चाय पर चर्चा कार्यक्रम में जेपी नड्डा
पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में चाय पर चर्चा कार्यक्रम में जेपी नड्डा Twitter

पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल में जल्‍द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस दौरान इस चुनावी राज्‍य में कमल खिलाने के लिए भाजपा पार्टी जी जान से चुनाव प्रचार-प्रसार कर रही है। इस दिनों भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा बंगाल में ही है और कई कार्यक्रमों में हिस्‍सा ले रहे हैं।

चाय पर चर्चा कार्यक्रम में जेपी नड्डा :

आज 10 फरवरी को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में 'चा-चक्र' यानी चाय पर चर्चा कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष भी मौजूद रहे।

जो मां, माटी, मानुष के नाम पर जीत कर आते हैं वो लोग तानाशाही, तुष्टीकरण करते हैं। गरीब किसान भाई जिनके विकास के बारे में सोचना चाहिए था उनके लिए कुछ नहीं किया गया। जिस तरीके से गरीब भाईयों के साथ अन्याय हुआ है ये ज़्यादा दिन नहीं चलेगा। आगे चुनाव आएगा, ममता जी को जाना होगा।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

बता दें कि, भाजपा पार्टी बंगाल में आगामी चुनाव को लेकर अभी से जीत केे दावे कर रही है। साथ ही राज्‍य की सत्तारूढ़ पार्टी TMC की ममता सरकार की चुन-चुन कर गलतियां बता रही है और उनपर जोरदार जुबानी हमला बोला जा रहा है।

बीते दिन ही जे.पी.नड्डा ने बीरभूम जिले के तारापीठ में मां तारा का आशीर्वाद लेकर तारापीठ के चिल्लर मठ से परिवर्तन यात्रा का उद्घाटन किया था और कहा था- ममता जी के राज में सबसे ज़्यादा मानव तस्करी बंगाल में हो रही है। ममता जी को न मां की इज्जत है, न माटी से प्यार है और न ही मानुष की चिंता है। उनको केवल तानाशाही से मतलब है। ममता सरकार के नेतृत्व में बंगाल की संस्कृति भी खतरे में पड़ गयी है। जो बंगाल संस्कृति, विकास, देश दृष्टि और दिशा देने के लिए जाना जाता था, ऐसे बंगाल के विकास को रोकने का काम, बंगाल में भ्रष्टाचार फैलाने का काम, ममता सरकार ने किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com