पश्चिम बंगाल दौरे पर जेपी नड्डा-ठाकुर पंचानन बरमा की प्रतिमा पर चढ़ाई माला

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारी बीजेपी ने की शुरू, आज जेपी नड्डा बंगाल पहुंचे, यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद नड्डा ने सिलीगुड़ी में ठाकुर पंचानन बरमा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
पश्चिम बंगाल दौरे पर जेपी नड्डा-ठाकुर पंचानन बरमा की प्रतिमा पर चढ़ाई माला
पश्चिम बंगाल दौरे पर जेपी नड्डा-ठाकुर पंचानन बरमा की प्रतिमा पर चढ़ाई मालाTwitter

पश्चिम बंगाल: भारतीय जनता पार्टी (BJP) अगले साल 2021 में पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है, भाजपा नेताओं का पश्चिम बंगाल में डेरा डालने का दौर शुरू हो गया है। आज सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी की एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं।

सिलीगुड़ी में जेपी नड्डा का जोरदार स्वागत :

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) के पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में ठाकुर पंचानन बरमा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

इस दौरान जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में ठाकुर पंचानन बरमा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, इसका वीडीयो भी सामने आया है, जो आप यहां देख सकते हैं-

आनंदमयी कालीबाड़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना :

पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी की एक दिवसीय दौरे के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सिलीगुड़ी में आनंदमयी कालीबाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।

22 अक्‍टूबर को अमित शाह का दौरा :

तो वहीं, गृह मंत्री अमित शाह भी 22 अक्टूबर को कोलकाता जाएंगे एवं इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र कोलकाता के कार्यक्रमों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के जरिए शिरकत करेंगे। बता दें, बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और भगवा दल (भाजपा) ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस की सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए कोशिश कर रही है। इसी दौरान बीजेपी ने नवरात्री के शुभ अवसर व दुर्गा पूजा के बहाने बंगाल में चुनावी बिगुल फूंका है।

महामारी के बाद जेपी नड्डा का पहला दौरा :

मार्च में कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से भगवा दल के अध्यक्ष जेपी नड्डा का पश्चिम बंगाल राज्य का पहला दौरा है। इस दौरान नड्डा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं कैलाश विजयवर्गीय, मुकुल रॉय के साथ मिलकर बूथ और जिला स्तरीय नेताओं से वार्ता भी करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co