कमल के फूल का स्वागत करने के लिए बंगाल की जनता आतुर है: जेपी नड्डा

पश्चिम बंगाल के बर्धमान में रोड शो के दौरान उमड़े जनसैलाब को देख बोले जेपी नड्डा- टीएमसी का जाना तय है और कमल के फूल का स्वागत करने के लिए बंगाल की जनता आतुर है।
पश्चिम बंगाल के बर्धमान में जेपी नड्डा के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
पश्चिम बंगाल के बर्धमान में जेपी नड्डा के रोड शो में उमड़ा जनसैलाबTwitter

पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बर्धमान के राधा गोविंद मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेने के बाद बर्धमान पश्चिम बंगाल में कृषक सुरक्षा ग्राम सभा को संबोधित कर बर्धमान में रोड शो किया।

रोड शो में उमड़ा जनसैलाब :

रोड शो के दौरान उमड़े जनसैलाब को देख भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- बंगाल की जनता ने ममता जी और उनके टीएमसी कार्यकर्ताओं को नमस्कार करने का तय कर लिया है। टीएमसी का जाना तय है और कमल के फूल का स्वागत करने के लिए बंगाल की जनता आतुर है।

बंगाल के लोग पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए तैयार हैं और ममता दीदी ने उन समस्याओं से निजात पाना चाहते हैं। प्रशासन के राजनीतिकरण से लेकर संगठित भ्रष्टाचार से लेकर राजनीति के अपराधीकरण तक बंगाल का आम व्यक्ति पीड़ित है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

जेपी नड्डा ने CM ममता पर जमकर बोला हमला :

  • राजनीतिक विरोध पर हालिया हमले बंगाल की संस्कृति नहीं है। हम स्वामी विवेकानंद की सड़कों पर चलते हैं और गुरु रवींद्रनाथ टैगोर की तरह रहते हैं। हम बंकिम चंद्र चटर्जी और श्यामा प्रसाद मुखर्जी से प्रेरणा लेते हैं और उनके आदर्शों पर काम करते हैं।

  • ममता जी आपको जितना आतंक मचाना है मचाओ, जितना अपराधिकरण करना है करो, भाजपा के कार्यकर्ता रुकने वाले नहीं हैं, वो आगे बढ़ेंगे और बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी।

बता दें कि, आज कृषक सुरक्षा ग्राम सभा को संबोधित करते हुए भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ये बात कहीं थी कि, ''आपने जिस गर्मजोशी से मेरा स्वागत किया और जिस गर्मजोशी के साथ आप इतनी बड़ी संख्या में यहां उपस्थित हुए हैं। ये बताता है कि आपने तय कर लिया है कि ममता का जाना निश्चित है और भाजपा का आना तय है।'' इसके अलावा भी कई बातें कही जो आप इस लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com