महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू, दोबारा लॉकडाउन होने की संभावना

महाराष्ट्र में कोरोना केस बढ़ते देख CM ठाकरे दोबारा से लॉकडाउन लागू करने का मन बना रहे हैं। उन्‍होंने कहा, अगर लोग पाबंदियों का सम्मान करने में विफल रहे, तो फिर लॉकडाउन लागू करना पड़ सकता है।
महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू, दोबारा लॉकडाउन होने की संभावना
महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू, दोबारा लॉकडाउन होने की संभावनाPriyanka Sahu -RE

महाराष्ट्र, भारत। देश में सबसे ज्‍यादा प्रभावित राज्‍य 'महाराष्ट्र' में घातक कोरोना वायरस की महामारी की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है, जिसके चलते यहां के हालात कोरोना से बेकाबू हो चुका है। इसी बीच मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और उनके इस बयान से लगता है कि, महाराष्ट्र की सरकार दोबारा से लॉकडाउन लागू करने का मन बना रही है।

क्‍या बोले CM ठाकरे?

दरअसल, राज्य में कोरोना मामलों की बढ़ती तादाद के बीच मुख्ममंत्री उद्धव ठाकरे का कहना है कि, फिर से लॉकडाउन लागू कर सकते हैं। उन्‍होंने बीते दिन यानी बुधवार को ये कहा कि, ''अगर लोग पाबंदियों का सम्मान करने में विफल रहे तो राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन लागू करना पड़ सकता है। लोकल ट्रेनों को फिर से शुरू करने की मांग हम केंद्र से कर चुके हैं। शटडाउन की वजह से कई लोग फिर से अपनी ड्यूटी शुरू नहीं कर पा रहे हैं।''

सरकार 'मिशन स्टार्ट अगेन' के लिए सतर्क कदम उठा रही है, हमने लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से लागू किया और वैसे ही इसे हटाना भी होगा, खतरा अभी टला नहीं है।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

आगे CM उद्धव ठाकरें ने ये बात भी कही है कि, ''अगर लॉकडाउन में ढील से खतरा पैदा होने लगेगा तो हम लॉकडाउन को फिर से लागू करने के लिए मजबूर होंगे। महाराष्ट्र के लोग सरकार के साथ सहयोग कर रहे हैं और निर्देशों का पालन कर रहे हैं, उन्हें विश्वास है कि सरकार उनके हित में काम कर रही है।''

महाराष्ट्र में कोरोना के क्‍या हैं हालात ?

अगर महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस के हालात की बात करें तो यहां पर कोविड-19 के मरीजों की संख्या 95 हजार के करीब, जबकि 3500 के करीब लोगों की इस वायरस की जान निगल ली है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 3254 नए केस सामने आए हैं एवं 149 लोगों ने दम तोड़ा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com