महाराष्ट्र: पालघर में साधुओं के हत्‍याकांड से मानवता शर्मसार

महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं व उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या मामले से पूरा देश हैरान है, हालांकि 110 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसी के चलते ट्विटर पर #PalgharMobLynching ट्रेंड हो रहा है।
महाराष्ट्र: पालघर में साधुओं के हत्‍याकांड से मानवता शर्मसार
महाराष्ट्र: पालघर में साधुओं के हत्‍याकांड से मानवता शर्मसारPriyanaka Sahu -RE

राज एक्‍सप्रेस। भयानक कोरोना वायरस की विपदा के कारण लॉकडाउन जारी है, लेकिन इसी बीच कई ऐसी शर्मसार कर देने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं, जो काफी हैरान कर देने वाली हैं। महाराष्ट्र के पालघर में जिस क्रूरता के साथ मॉब लिंचिंग हुई है, ये मानवता शर्मसार कर देने वाली है और इस हत्‍याकांड के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर भी #PalgharMobLynching हैशटैग ट्रेंड होता नजर आ रहा है।

क्‍या है मामला?

दरअसल, महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं समेत उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे देश में इस घटना को लेकर आक्रोश है। इस मॉब लिंचिंग मामले पर पूरा देश हैरान है। इस घटना के वीडियो भी सामने आए जिसमें देखा गया है कि, लोग गाड़ी की शीशे फोड़ रहे हैं, हाथ में डंडा, पत्थर और कुल्हाड़ी लिए नजर आ रहे हैं।

110 लोग गिरफ्तार :

मानवता शर्मसार करने वाले मॉब लिंचिंग के इस मामले पर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया, इनमें से 101 लोगों को 30 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया, जबकि 9 नाबालिगों को जुवेनाइल सेंटर होम में भेजा गया है।

उच्च स्तरीय जांच के आदेश :

वहीं, रविवार देर रात को ही महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस घटना मामले पर उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए है। साथ ही उन्‍होंने ये भी कहा कि, पुलिस ऐसे लोगों पर करीबी नजर रख रही है, जो इस घटना के जरिए समाज में वैमनस्य पैदा करना चाहते हैं। पालघर की घटना में जो लोग मारे गए और जिन्होंने हमला किया, वह अलग-अलग धर्मों के नहीं थे।

चोर समझकर की हत्‍या :

बता दें कि, ये घटना 17 अप्रैल की है और मॉब ने इको वैन में बैठे दो साधु और उनके ड्राईवर को चोर समझकर उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। कासा पुलिस थाने के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर आनंदराव काले ने कहा कि, वैन नासिक से आ रही थी जब गुस्साई भीड़ ने दधाडी-खानवेल रोड पर गधचिंचाले गांव के नजदीक रोका और सवाल पूछे, उसके बाद खींचकर उनकी पिटाई शुरू कर दी। ड्राईवर किसी तरह पुलिस को कॉल किया और टीम मौके पर पहुंच गई।

बताया गया है कि, यहां काफी संख्या में लोग थे और पुलिस ने साधुओं और ड्राईवर को बचाने की कोशिश की, लेकिन मॉब ने हम पर भी हमला किया और पत्थर फेंकने लगे, जिसका नतीजा ये हुआ कि तीनों ने पिटाई के चलते वहीं पर दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान सुशील गिरी महाराज (35), चिकने महाराज कल्पवरुक्षगिरी और ड्राईवर नीलेश तेलगाडे के तौर पर हुई है।

फडणवीस ने की हाई लेवल जांच की मांग :

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने ट्विटर से ट्वीट साझा करते हुए हत्या के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और कहा पालघर में मॉब लिंचिंग घटना का वीडियो हैरान करने वाला और अमानवीय है। ऐसी विपदा के समय इस तरह की घटना और भी ज्यादा परेशान करने वाली है। मैं राज्य सरकार से गुजारिश करता हूं कि वह इस मामले की हाई लेवल जांच करवाएं और जो दोषी हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।

ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा ये हैशटैग :

ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे #PalgharMobLynching हैशटैग पर ट्विटर यूजर्स के अलावा साधु-संतों और नेता सभी लोगों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं, इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं, जो आप यहां देख सकते हैं-

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com