Maharashtra SSC 10th Result: महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किए 10th के रिजल्ट

Maharashtra SSC 10th Results : कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित राज्‍य महाराष्‍ट्र में आज SSC  क्लास 10th के रिजल्ट की घोषणा की, हालांकि रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर 1 बजे उपलब्ध होगा।
Maharashtra SSC 10th Result: महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किए 10th के रिजल्ट
Maharashtra SSC 10th Result: महाराष्ट्र बोर्ड ने जारी किए 10th के रिजल्टPriyanak Sahu -RE

Maharashtra SSC 10th Result 2020 : देश में जारी कोरोना संकटकाल के बीच एक-एक करके सभी राज्‍यों के बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी हो रहे हैं, इसी बीच आज 29 जुलाई को कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित राज्‍य महाराष्‍ट्र में कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी हुआ है।

वेबसाइट पर 1 बजे उपलब्ध होगा रिजल्ट :

दरअसल, महाराष्ट्र बोर्ड द्वारा SSC 10वीं क्लास के परिक्षा परिणामों की घोषणा की गई है और इस वर्ष 2020 में महाराष्ट्र 10वीं क्लास में 95.30 फीसदी स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं, लड़कियों का पास प्रतिशत इस बार 96.99 फीसदी है। वहीं, लड़कों का पास प्रतिशत 93.90 रहा है। महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी 10वीं क्लास का रिजल्ट एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया है। बताते चलें कि, अभी सिर्फ रिजल्‍ट की घोषण हुई है, लेकिन स्टूडेंट्स रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर दोपहर 1 बजे देख पाएंगे, क्‍योंकि स्कोर कार्ड वेबसाइट पर दोपहर 1 बजे ही उपलब्ध हो पाएगा। जी हां, महाराष्ट्र SSC रिजल्ट 2020 लिंक आज दोपहर 1 बजे एक्टिव किया जाएगा।

रिजल्ट वेबसाइट पर जारी होने के बाद स्टूडेंट्स mahresult.nic.in, maharashtraeducation.com, mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

बता दें कि, महाराष्ट्र बोर्ड SSC 10वीं क्लास की परीक्षा में इस बार 17 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। रिजल्‍ट जारी होने के बार ये जानकारी भी सामने आई है कि, कितने स्टूडेंट्स की कौन-कौन की डिवीजन आई है।

  • 5,39,373 स्टूडेंट्स की फर्स्ट डिवीजन आई है।

  • 5,50,809 स्टूडेंट्स सेकेंड डिवीजन लाने में कामयाब हुए हैं।

  • 3,30,588 स्टूडेंट्स ने थर्ड डिवीजन हासिल की है।

इसके अलावा अगर महाराष्‍ट्र क्षेत्रों की बात करें, तो यहां कोंकण क्षेत्र ने सबसे अधिक पास प्रतिशत दर्ज किया है, यहां का पास प्रतिशत 98.77 फीसदी रहा है और वहीं, औरंगाबाद ने 92 फीसदी के साथ सबसे कम पास प्रतिशत दर्ज किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com