शिवसेना सांसद ओमराजे निंबालकर पर चाकू से हमला
शिवसेना सांसद ओमराजे निंबालकर पर चाकू से हमलाSocial Media

महाराष्ट्र: चुनाव प्रचार के दौरान शिवसेना सांसद पर खूनी हमला, हमलावर फरार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार केे दौरान एक घटना हुई हैं, यहां शिवसेना सांसद ओमराजे निंबालकर पर चाकू से हमला कर हमलावर फरार हो गया।

हाइलाइट्स :

  • शिवसेना सांसद ओमराजे निंबालकर पर चाकू से हमला।

  • हमलावर फरार, पुलिस की तलाश जारी।

  • चुनाव प्रचार के दौरान हुआ खूनी हमला।

  • सांसद ओमराजे निंबालकर गंभीर रूप से घायल।

  • हमलावर ने पेट व हाथ पर मारा चाकू।

राज एक्‍सप्रेस। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2019 के लिए चुनाव प्रचार जबरदस्त तरीके से हो रहा है, लेकिन इस दौरान उस्मानाबाद से शिवसेना सांसद पर हमले हुए जाने का मामला सामने आया हैं।

चुनाव प्रचार के दौरान हुई घटना :

महाराष्ट्र में जिस शिवसेना सांसद पर हमला हुआ है उनका नाम- ओमराजे निंबालकर है, इन्‍हीं पर चाकू से हमला किया गया है, जिस समय ये घटना हुई उस वक्‍त ओमराजे निंबालकर शिवसेना के प्रत्याशी कैलाश पाटिल के लिए कलंब तालुका के पडोली गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे।

चाकू मारकर हमलावर फरार :

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, चुनावी प्रचार के दौरान ओमराजे निंबालकर के पास एक युवक हाथ मिलाने के बहाने उनके पास पहुंचा, उसने पहले ओमराजे से हाथ मिलाया और इसके तुरंत बाद युवक ने अपने दूसरे हाथ में छुपा रखा चाकू निकाला सांसद ओमराजे के हाथों और पेट पर मार दिया एवं हमलावर वहां से तुरंत फरार हो गया। बता दें कि, सांसद ओमराजे निंबालकर उस्मानाबाद लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।

सांसद को आई चोटें, हमलावर की तलाश जारी :

हमलावर द्वारा मारे गए चाकुओं से सांसद को कई चोटें आईं, आनन-फानन में सांसद को जल्‍दी से अस्पताल पहुंचाया गया, तो वहीं इस घटना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची, फिलहाल पुलिस आरोपी हमलावर की तलाश कर रही है।

कब है महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव :

बता दें कि, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के तहत आगामी तारीख 21 अक्टूबर को मतदान होनेे वाले हैं, तो वहीं 24 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी। हालांकि, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना ने अपना घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है, पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे, उनके बेटे और वर्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार आदित्य ठाकरे, पार्टी की उपनेता प्रियंका चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से पार्टी का घोषणापत्र जारी किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co