महाराष्ट्र: धड़ल्‍ले से पान मसाले बेचने वाला पाकिस्तानी गिरफ्तार
महाराष्ट्र: धड़ल्‍ले से पान मसाले बेचने वाला पाकिस्तानी गिरफ्तारSocial Media

महाराष्ट्र: धड़ल्‍ले से पान मसाले बेचने वाला पाकिस्तानी गिरफ्तार

महाराष्ट्र और अन्य पड़ोसी राज्यों में लॉकडाउन में अवैध तरीके से करोड़ों रुपये का पान मसाला बेचने के मामले में केंद्रीय जीएसटी आसूचना अधिकारियों ने पाकिस्तान के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

महाराष्ट्र, भारत। देशभर में कोरोना संकटकाल से बचाव के लिए आवश्यक वस्तुओं के अलावा प्रतिबंधित सामानों के परिवहन पर रोक लगाई गई है, लेकिन इसके बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे हैं। अब महाराष्ट्र और अन्य पड़ोसी राज्यों के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन में भी अवैध तरीके से धड़ल्‍ले से एवं करोड़ों रुपये का पान मसाला बेचने के मामले में केंद्रीय जीएसटी आसूचना अधिकारियों ने पाकिस्तान के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि, यहां से करीब 195 किलोमीटर दूर इंदौर में माल एवं सेवा खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) के अधिकारियों ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार किया, जो दीर्घ अवधि के वीजा पर आया था। डीजीजीआई के अफसरों ने शनिवार और रविवार को इंदौर में आरोपी के पांच गोदामों और उसके घर पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया और उसके बाद गिरफ्तारी हुई। डीजीजीआई, भोपाल जोन के अतिरिक्त महानिदेशक द्वारा जारी बयान के अनुसार, "तलाशी के दौरान करीब 2.25 करोड़ रुपये अनुमानित मूल्य के पान मसाला/तंबाकू का बेहिसाब स्टॉक जब्त किया गया।"

गुप्त तरीके से रखा मिला पान मसाला/तंबाकू :

खबरों के अनुसार, गोदामों में पान मसाला/तंबाकू गुप्त तरीके से रखा मिला, जिसे मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और अन्य पड़ोसी राज्यों के अनेक जिलों में बेचने के लिए रखा गया था। वक्तव्य के अनुसार, आवासीय परिसरों पर तलाशी के दौरान 66.47 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी भी जब्त की गई। इसमें कहा गया कि, आरोपी ने अधिकारियों को दिये बयान में कबूल किया कि यह नकदी पान मसाला और तंबाकू की बिक्री से अर्जित हुई है, जिसे बिना बिल तथा बिना GST भुगतान के बेचा जा रहा था।

वहीं, डीजीजीआई की प्रारंभिक जांच के आधार पर लगाये अनुमान के अनुसार, आरोपी और उसके साथियों ने करीब 40 करोड़ मूल्य के माल पर करीब 18.80 करोड़ रुपये की GST का चूना लगाया, यह माल अप्रैल 2019 से मई 2020 की अवधि में अवैध तरीके से नकद में बेचा गया। हालांकि, इतने बड़े पैमाने पर कर चोरी को देखते हुए राजस्व बचाने के लिहाज से अचल संपत्तियों और बैंक खातों की अस्थायी कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

बयान में कहा गया, इस प्रक्रिया के तहत आरोपी और उसके साथियों की तीन अचल संपत्तियां तथा पांच बैंक खाते अस्थायी रूप से बुधवार को कुर्क कर लिये गये। आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया तथा इंदौर में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) अदालत के समक्ष पेश किया गया, जिसने उसे 17 जून तक की 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

डीजीजीआई की जांच में खुलासा :

बता दें कि, डीजीजीआई की जांच में ये बड़ा खुलासा हुआ है कि, गिरफ्तार व्यक्ति पाकिस्तान का पासपोर्ट रखता है। वहीं अधिकारी के अनुसार, विदेश मंत्रालय को उसकी गिरफ्तारी की सूचना दे दी गयी है और ये बताया गया कि, गिरफ्तार 33 वर्षीय व्यक्ति पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकबाबाद शहर का निवासी है। डीजीजीआई के बयान में कहा गया, ‘‘डीजीजीआई को मिले साक्ष्यों से संकेत मिलता है कि कुछ अवैध विक्रेताओं ने दुर्भाग्य से इस परिस्थिति का फायदा उठाया हो सकता है।''

गुटखा बिक्री पर पाबंदी :

कोरोना वायरस महामारी के कारण 25 मार्च से लगे लॉकडाउन में पूरे भारत में पान मसाला और तंबाकू उत्पादों की बिक्री और वितरण पर भी रोक लगी गई थी यानी देश के अधिकतर राज्यों में गुटखा बिक्री पर पाबंदी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com