सोशल मीडिया पर शख्स का दावा, कोरोना सरकार की साजिश है-हुआ गिरफ्तार

मुंबई के एक शख्स ने फेसबुक पोस्ट के जरिये ये दावा किया है कि कोरोना वायरस सरकार द्वारा की गई साज़िश है -जिसके बाद उस शख्स की शिनाख्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
सोशल मीडिया पर शख्स का दावा, कोरोना सरकार की साजिश है-हुआ गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर शख्स का दावा, कोरोना सरकार की साजिश है-हुआ गिरफ्तारKratik Sahu - RE

राजएक्सप्रेस। मुंबई के कुरैशी नगर कुर्ला ईस्ट में रहे वाले एक 36 वर्षीय शख्स जिसका नाम शमीम इफ़्तेख़ार खान है, बीते रविवार अपने एक फेसबुक पोस्ट में कोरोना वायरस को सरकार की साज़िश बताते हुए लोगों से जानकारी साझा ना करने की अपील की है। जिसके बाद मुंबई के चूनाभट्टी इलाके की पुलिस ने उसकी शिनाख्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

इस शख्स ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि,

"कोरोना वायरस का कोई अस्तित्व नहीं है, ये सिर्फ सरकार द्वारा कुछ समुदायों को निशाना बनाने की साज़िश है" साथ ही उसने लोगों से सर्वे के दौरान मांगी गई जानकारियों को साझा ना करने की अपील भी की है"

मुंबई पुलिस ने शख्स को आईपीसी की धरा 188 और 505 के तहत गिरफ्तार कर करवाई शुरू कर दी है।

क्या है आईपीसी की धरा 188 और 505 ?

आईपीसी की धरा 188 ( लोक- सेवक द्वारा सम्यक रूप से प्रख्यापित आदेश की अवज्ञा ) जब जिले का कोई आईएएस अफसर के द्वारा लागू विधान का उल्लंघन किया जाता है। ये सरकारी आदेश के पालन में बाधा और अवज्ञा के तहत आता है। जब प्रशासन की ओर से लागू किसी ऐसे नियम जिसमें जनता का हित छुपा होता है, कोई इसकी अवमानना करता है तो प्रशासन उस पर धारा 188 के तहत कार्रवाई कर सकता है।

आईपीसी की धारा 505 ( लोक- रिष्टिकारक वक्तव्य ) जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति या समुदाय को किसी दूसरे व्यक्ति या समुदाय के विरुद्ध अपराध करने के लिए उकसाता है, तब प्रशासन आईपीसी की धारा 505 के तहत उसपर कार्रवाई कर सकता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com