एक-एक राज्‍य के CM को फोन कर रहे PM मोदी, अब CM ठाकरे को किया कॉल

महाराष्ट्र में कोरोना संकट के हालात की जानकारी लेने PM मोदी ने CM उद्धव ठाकरे को कॉल करके राज्य में कोविड 19 से जुड़े हालात को लेकर चर्चा की।
एक-एक राज्‍य के CM को फोन कर रहे PM मोदी, अब CM ठाकरे को किया कॉल
एक-एक राज्‍य के CM को फोन कर रहे PM मोदी, अब CM ठाकरे को किया कॉलPriyanka Sahu -RE

महाराष्ट्र, भारत। देशभर में कोरोना वायरस की रफ्तार इतनी तेज है कि, रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्‍य महाराष्ट्र है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे को कॉल किया।

कोविड 19 के हालात की ले रहे जानकारी :

कोरोना संकट की स्थिति जानने के लिए PM मोदी एक-एक करके 4 राज्‍यों के CM को फोन करके बात की है। हाल ही में ये खबर आई है कि, आज PM मोदी ने महाराष्ट्र के CM ठाकरे को भी कॉल किया और बातचीत कर राज्य में कोविड 19 से जुड़े हालात को लेकर चर्चा की। साथ ही PM ने CM ठाकरे से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में महाराष्ट्र द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी पूछा।

महाराष्ट्र दूसरी लहर के खिलाफ अच्छी लड़ाई लड़ रहा :

महाराष्‍ट्र CMO के ट्विटर अकाउंट पर साझा हुए ट्वीट में लिखा- प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मुख्यमंत्री उद्धव बाला साहेब ठाकरे से फोन पर जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि, महाराष्ट्र दूसरी लहर के खिलाफ अच्छी लड़ाई लड़ रहा है। तो वहीं, अगले ट्वीट में लिखा- इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र को ऑक्सीजन के संदर्भ में और अधिक शक्ति प्राप्त करने का अनुरोध किया और विभिन्न उपायों के साथ-साथ तीसरी लहर का सामना करने की योजना के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र के कुछ सुझावों को स्वीकार करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

आज 4 राज्‍यों के CM को PM ने किया कॉल :

बता दें कि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अलावा इन 3 राज्‍यों तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी PM मोदी ने कॉल करके चारों राज्‍यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना वायरस की स्थिति पर बात की है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे, तमिलनाडु के CM एम के स्टालिन, मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान और हिमाचल प्रदेश के CM जयराम ठाकुर ने अपने राज्‍य की कोविड स्थिति के बारे में अवगत कराया और इन राज्‍यों के CM ने खुद इस बारें में ट्वीट के जरिए जानकारी साझा की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com