पश्चिम बंगाल में PM मोदी ने किया विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन

पश्चिम बंगाल को आज फिर PM मोदी ने विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन कर कहा- आज जिन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और लोकार्पण किया, उससे हुगली सहित अनेक जिलों के लाखों लोगों का जीवन आसान होने वाला है।
पश्चिम बंगाल में PM मोदी ने किया विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन
पश्चिम बंगाल में PM मोदी ने किया विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटनTwitter

पश्चिम बंगाल, भारत। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राज्‍यों में जबरदस्‍त चुनावी माहौल बना हुआ है। साथ ही भाजपा की मोदी सरकार लगातार असम और पश्चिम बंगाल को बड़ी सौगातें दे रही है। मिशन बंगाल दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को विभिन्न रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

लाखों लोगों का जीवन होने वाला है आसान :

पश्चिम बंगाल राज्‍य को विभिन्न रेलवे परियोजनाओं की सौगात देने के बाद PM मोदी नेे अपने संबोधन में कहा- आज जिन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और लोकार्पण किया गया है, उससे हुगली सहित अनेक जिलों के लाखों लोगों का जीवन आसान होने वाला है। हमारे देश में ट्रांसपोर्ट के माध्यम जितने मजबूत होंगे, आत्मनिर्भरता का हमारा संकल्प उतना ही सशक्त होगा।

भारत में जो भी निर्माण हो रहा, उसमें मेड इन इंडिया की छाप :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मुझे खुशी है कि कोलकाता के अलावा हुगली, हावड़ा और उत्तरी 24 परगना जिले के साथियों को भी अब मेट्रो सेवा की सुविधा का लाभ मिल रहा है। मेट्रो हो या रेलवे सिस्टम, आज भारत में जो भी निर्माण हो रहा है, उसमें मेड इन इंडिया की छाप स्पष्ट दिख रही है। ट्रैक बिछाने से लेकर रेलगाड़ियों के आधुनिक इंजन और आधुनिक डिब्बों तक बड़ी मात्रा में उपयोग होने वाला सामान और टेक्नॉलॉजी अब भारत की अपनी ही है।"

ये तमाम परियोजनाएं पश्चिम बंगाल को उस क्षेत्र से भी जोड़ रही हैं, जहां कोल उद्योग, स्टील उद्योग हैं, जहां फर्टिलाइजर तैयार होता है और अनाज पैदा होता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उद्यम के मिलेंगे नए विकल्प :

इसके अलावा पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये बात भी कही- इन नई रेल लाइनों से जीवन आसान होने के साथ ही उद्यम के नए विकल्प मिलेंगे। यही तो बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर का लक्ष्य होता है। यही तो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास है। यही तो आत्मनिर्भर भारत का भी अंतिम लक्ष्य है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com