संजय राउत का बयान-राहुल को नेतृत्व संभालने से रोका तो कांग्रेस का अंत होगा

कांग्रेस में मचे घमासान के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत बोले-राहुल गांधी को कांग्रेस का नेतृत्व संभालने से रोकना देश की इस पुरानी पार्टी के अस्तित्व को ही नष्ट करने वाला सिद्ध होगा।
संजय राउत का बयान
संजय राउत का बयान Social Media

महाराष्‍ट्र, भारत। देश मेंं एक तरफ कोरोना काल तो वहीं दूसरी और कांग्रेस पार्टी के 23 वरिष्‍ठ नेताओं द्वारा सोनिया गांधी को पूर्णकालिक सक्रिय नेतृत्व को लेकर लिखे गए पत्र के बाद से ही घमासान मचा हुआ है और इस मामले पर कई नेेेेता अपनी प्रक्रिया दे रहे हैैं। अब हाल ही मेें महाराष्‍ट्र के नेता व शिवसेना सांसद संजय राउत का बयान सामने आया है।

शिवसेना सांसद संजय राउत का कहना :

कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व को लेकर मचे घमासान के बीच आज रविवार को शिवसेना सांसद संजय राउत का कहना है कि, ''राहुल गांधी को कांग्रेस का नेतृत्व संभालने से रोकना, इस बड़ी पुरानी पार्टी को उसके 'अंत' तक ले जाएगा। शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में राउत ने यह भी कहा है कि कांग्रेस में एक ऐसे नेता की कमी है जो पूरी क्षमता के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सामना कर सके।''

पत्र का उल्लेख करते हुए राउत ने पूछा सवाल :

इस दौरान शिवसेना सांसद संजय राउत ने 23 कांग्रेसी नेताओं द्वारा सोनिया गांधी को पूर्णकालिक सक्रिय नेतृत्व को लेकर लिखे गए पत्र का उल्लेख करते हुए सवाल किया कि, ''इन नेताओं को सक्रिय होने से कौन रोक रहा है। राहुल गांधी को रोकने की सक्रियता पार्टी के अस्तित्व को ही नष्ट करने वाली सिद्ध होगी।''

एक गैर गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष होना अच्छा विचार है, लेकिन इन 23 में से किसी में भी वह क्षमता नहीं है। राउत की पार्टी शिवसेना महाराष्ट्र में कांग्रेस और राकांपा के साथ मिलकर सत्ता में है।

शिवसेना सांसद संजय राउत

आगेे संजय राउत ने पूर्व कांग्रेस नेताओं द्वारा गठित की गई क्षेत्रीय पार्टियों का उल्लेख करते हुए ये बात भी कही कि, ''कांग्रेस अभी भी पूरे भारत में मौजूद है, सिर्फ मूल चेहरे पर मुखौटे बदल गए हैं। यदि उन मुखौटों को उतारकर फेंक दिया जाए तो पार्टी देश में एक मजबूत पार्टी के रूप में खड़ी हो जाएगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिवंगत वी एन गाडगिल ने कांग्रेस को कभी भी न मरने वाली एक वृद्धा बताया था। वृद्धा का क्या किया जाए? यह राहुल गांधी को ही तय करना चाहिए।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com