कोरोना का साया कम होते ही स्‍कूल में छात्रों की एंट्री-बंगाल में खुले स्कूल

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में आज 12 फरवरी से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खुल गए हैं और आज कई छात्र स्‍कूल भी पहुंचे हैं।
कोरोना का साया कम होते ही स्‍कूल में छात्रों की एंट्री-बंगाल में खुले स्कूल
कोरोना का साया कम होते ही स्‍कूल में छात्रों की एंट्री-बंगाल में खुले स्कूलTwitter

पश्चिम बंगाल, भारत। पूरी दुनिया में तहलका मचाने वाली महामारी कोविड-19 को मात देने के लिए भारत में कोरोना की दवाई आ चुकी है और देश केे राज्‍यों में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण भी जारी है। इस बीच कोरोना संक्रमण के मामलों में आ रही कमी को देखते हुए अब छात्रों के लिए बंद स्कूलों को दोबारा खोलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है एवं आज 12 फरवरी से पश्चिम बंगाल में भी फिर से स्‍कूल खुल गए हैं।

9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खुले :

जी हां, पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में आज से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूलों को फिर से खाेल दिया गया हैं। इस दौरान स्‍टूडेंन्‍स भी स्‍कूल पहुंचे है। बता दें कि, कोरोना गाइडलाइंस के तहत देशभर में बंद स्कूलों को कई राज्यों की सरकार ने बोर्ड क्‍लॉस सहित कुछ कक्षाओं के छात्रों के लिए फिर से स्कूल खोलने का फैसला ले रही है। अब धीरे-धीरे सभी स्कूलों की रौनक पहले जैसे ही वापस नजर आने वाली है।

पश्चिम बंगाल में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खुलने को लेकर सिलीगुड़ी गर्ल्स हाई स्कूल की हेडमिस्ट्रेस ने बताया, "आज से 9वीं से 12वीं की कक्षा शुरू हुई है। स्कूल में हमने सभी व्यवस्था की हैं सभी जगहों को सैनिटाइज किया गया है।"

बता दें कि, महामारी कोरोना के कहर के कारण लागू हुए लॉकडाउन के चलते पिछले साल मार्च से ही देश केे सभी स्कूलाें को भी बंद किया गया था, महामारी का रौद्र रूप बच्‍चों पर भारी पड़ रहा था। स्‍कूलों में बड़ी तादाद में बच्चे कोरोना वायरस के शिकार हो रहे थे। परंतु, अब कोरोना गाइडलाइंस के तहत देश में कई राज्यों में स्कूल खुल चुके हैं और बाकी राज्‍य की सरकार भी अपने राज्‍य में स्‍कूलाें को खोलने का विचार कर रही हैै।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com