महाराष्ट्र के CM ठाकरे के आवास 'मातोश्री' को बम से उड़ाने की धमकी
महाराष्ट्र के CM ठाकरे के आवास 'मातोश्री' को बम से उड़ाने की धमकीSocial Media

महाराष्ट्र के CM ठाकरे के आवास 'मातोश्री' को बम से उड़ाने की धमकी

महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे के बान्द्रा स्थित निवास को बम से उड़ाने की धमकी दी गई और ये कॉल दाऊद गैंग के सदस्य की ओर से आया है, वहीं ठाकरे परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

महाराष्ट्र, भारत। देश में एक तरफ कोरोना का खौफ जारी है, तो वहीं दूसरी ओर फर्जी मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं। अब हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

ठाकरे परिवार की बढ़ाई सुरक्षा :

जानकारी के अनुसार, कल शनिवार रात 11 बजे बान्द्रा स्थित निवास 'मातोश्री' के लैंडलाइन पर दुबई से धमकी भरे 2 कॉल किए गए हैं। इस कॉल के बाद मातोश्री और ठाकरे परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ठाकरे के बंगले पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है। साथ ही इस मामले को लेकर जांच मुंबई पुलिस की दो एजेंसियां कर रही हैं।

धमकी देने वाला है दाऊद गैंग का सदस्य :

धमकी भरे फोन के बाद पुलिस महकमे में सरगर्मी तेज हो गयी है, मुंबई पुलिस फोन करने वाले शख्स का पता लगाने में जुट गयी है। इस दौरान ये बात भी सामने आई है कि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले ने खुद ये बताया है कि, वो दाउद गैंग का सदस्य है।

मुंबई पुलिस ने बताया, कॉल करने वाला शख्स कह रहा था कि वह दाऊद की ओर से बात कर रहा है और उसे उद्धव ठाकरे से बात करनी है। पुलिस का कहना है कि फोन करने वाले शख्स की लोकेशन का पता लगाया जा रहा है।

बताया गया है कि, ‘‘किसी ने शनिवार की रात ‘मातोश्री' के फोन नंबर पर दो बार कॉल किया और कहा कि दाऊद इब्राहिम उद्धव ठाकरे से बात करना चाहता है। हालांकि, टेलीफोन ऑपरेटर ने मुख्यमंत्री को कॉल स्थानांतरित नहीं की।‘‘ अधिकारी ने कहा, ‘‘फोन करने वाले व्यक्ति ने अपनी पहचान नहीं बताई और केवल इतना कहा कि वह दाऊद इब्राहिम की तरफ से दुबई से बोल रहा है, दोनों कॉल रात लगभग साढ़े दस बजे आईं।‘‘

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co