बंगाल में TMC को फिर झटका- राज्यसभा में दिनेश त्रिवेदी का इस्तीफा का ऐलान

पश्चिम बंगाल की चुनावी साल में टीएमसी पार्टी को एक के बाद एक झटके पर झटके लग रहे हैं। अब तृणमूल कांग्रेस के एक ओर वरिष्ठ नेता दिनेश त्रिवेदी ने इस्तीफा देने की घोषणा की...
बंगाल में TMC को फिर झटका- राज्यसभा में दिनेश त्रिवेदी का इस्तीफा का ऐलान
बंगाल में TMC को फिर झटका- राज्यसभा में दिनेश त्रिवेदी का इस्तीफा का ऐलानSocial Media

पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल की चुनावी साल में सियासी घटनाक्रम जारी है। यहां इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन उससे पहले टीएमसी पार्टी को एक के बाद एक झटके पर झटके लग रहे हैं। आज फिर तृणमूल कांग्रेस के एक ओर वरिष्ठ नेता दिनेश त्रिवेदी ने इस्तीफा देने की घोषणा दी है।

क्‍या है इस्तीफा देने की वजह :

दरअसल, बजट सत्र के पहले चरण के अंतिम दिन आज शुक्रवार को राज्यसभा सदन में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने पार्टी से इस्तीफा देने का ऐलान किया और दिनेश त्रिवेदी ने वजह भी बताई है कि, ''पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा से वह काफी दुखी हैं और घुटन महसूस कर रहे हैं। देश हित से ऊपर कुछ नहीं है। पार्टी हित और देश हित में से एक (देश हित) को चुनने का वक्त आ गया है। '' यह कहते हुए उन्होंने सांसद पद छोड़ने की घोषणा कर दी।

हर मनुष्य के जीवन में एक घड़ी आती है, जब उसको उसकी अंतरआत्मा की आवाज सुनाई देती है। मेरे जीवन में भी ऐसी ही घड़ी आई थी। देश बड़ा है या पक्ष बड़ा है। आज जब देखते हैं कि जब देश की क्या परिस्थिति है। पूरी दुनिया भारत के तरफ देख रही है।
तृणमूल कांग्रेस के नेता

बीजेपी में जाने की अटकलें तेज :

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले आज राज्यसभा में इस बड़ी राजनीतिक घटना यानी एक ओर नेता की बगावत से राज्‍य की सत्‍ता की कमान संभाली ममता बनर्जी को बड़ा झटका माना जा रहा है। तो वहीं, TMC नेता दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे के बाद इस बात अब ये अटकलें तेज हो गई हैं कि, वह बीजेपी का दामन थाम सकते हैँ।

इस बीच राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल होने के सवाल पर भी TMC नेता दिनेश त्रिवेदी की प्रतिक्रिया आई है। उन्‍होंने कहा है कि, ''अभी तो पहले हम अपने आप को जॉइन कर लें, एक मौका ऐसा आता है जब आप मंथन करते हो, ये मंथन का समय है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com