आसनसोल-बालीगंज में TMC की शानदार जीत
आसनसोल-बालीगंज में TMC की शानदार जीतSocial Media

आसनसोल-बालीगंज में TMC की शानदार जीत, जीतने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने कही ये बात

आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव और बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस पार्टी (TMC) ने शानदार जीत दर्ज की। पार्टी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) आसनसोल लोकसभा सीट से जीत गए हैं।

Asansol-By-Election-Result-2022: आसनसोल लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। आसनसोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव और बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस पार्टी (TMC) ने शानदार जीत दर्ज की। यहां पर पार्टी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) आसनसोल लोकसभा सीट से जीत गए हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल को 2 लाख से ज्यादा वोटों से मात दे दी है।

बता दें कि, उपचुनाव में 4 राज्यों में टीएमसी ने शानदार प्रदर्शन किया है। आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा ने 2 लाख से ज्यादा वोटों से बीजेपी उम्मीदवार को हराया है। वहीं बालीगंज से बाबुल सुप्रीयो ने भी जीत दर्ज की है। दोनों प्रत्याशियों ने लंबे अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराया है।

शानदार जीत पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा:

भारी मतों से जीत हासिल करने के बाद आसनसोल से TMC उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि, "जो हमारे साथ ज्यादतियां हुई हैं, पहले भी EVM का कई जगह खेला होता था, लेकिन इस बार बिना किसी भय और निष्पक्ष चुनाव हुए हैं। ये जीत ममता बनर्जी की है, ये जीत कार्यकर्ताओं और आसनसोल की जनता की है।"

बाबुल सुप्रियो ने कही यह बात:

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के बालीगंज विधानसभा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो ने अपनी 'जीत' मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को समर्पित की। उन्होंने कहा कि, "मैं जिस पार्टी में रहता हूं, उस पार्टी के लिए जान भी देता हूं। मुझे यह साबित करने की ज़रुरत नहीं। पहले मैंने भाजपा के लिए 2 गोल किए, अब मैं TMC के लिए 10 गोल करूंगा। 20,000 ज़्यादा वोटों से मिली जीत को मैं ममता बनर्जी और TMC संगठन को समर्पित करता हूं।"

भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने दी शत्रुघ्न सिन्हा को जीत की बधाई:

वहीं भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने शत्रुघ्न सिन्हा को जीत की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि, "ज़रूर कुछ कमी रह गई इसलिए ये परिणाम आ रहे हैं, लेकिन हम इस कमी को सुधारेंगे। ये जनता का फैसला है जिसका हम स्वागत करेंगे। हिंसा तो अभी भी होगी, क्योंकि तृणमूल का मतलब है ही हिंसा। शत्रुघ्न सिन्हा को जीत की बधाई देती हूं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co