3 सीटों के उपचुनाव का रिजल्ट आज
3 सीटों के उपचुनाव का रिजल्ट आजSocial Media

Bengal Bypoll Results 2021: 3 सीटों के उपचुनाव का रिजल्ट आज-वोटों की गिनती जारी

Bengal Bypoll Results 2021: पश्चिम बंगाल विधान सभा उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है और बंगाल के CM पद पर ममता बनर्जी रहेंगी या नहीं इसका फैसला भी आज होने वाला है।

Bengal Bypoll Results 2021: पश्चिम बंगाल की 3 विधानसभा सीटों भवानीपुर , जांगीपुर और समसेरगंज पर चुनाव हो गए हैं और आज 3 अक्टूबर को इन चुनावों के नतीजे आने हैं, जिसके लिए मतगणना जारी है। इस दौरान बंगाल के CM पद पर ममता बनर्जी रहेंगी या नहीं इसका फैसला भी आज होने वाला है।

एक नजर अभी तक के उपचुनाव के रूझान पर-

  • पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट से अभी ताे ममता बनर्जी ही आगे चल रही हैं।

  • पश्चिम बंगाल विधान सभा उपचुनाव में समसेरगंज विधान सभा सीट पर भी TMC ही आगे है, टीएमसी के उम्मीदवार को अभी तक 4235 और कांग्रेस के प्रत्याशी को 3095 वोट मिले हैं।

  • पश्चिम बंगाल विधान सभा उपचुनाव में जंगीपुर सीट पर पहले राउंड की काउंटिंग में टीएमसी आगे चल रही है। पहले राउंड में टीएमसी को 4542 वोट और बीजेपी को 2825 वोट मिले हैं।

भवानीपुर उपचुनाव परिणाम :

भवानीपुर उपचुनाव परिणाम के पहले दौर के बाद चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़े यहाँ बताएं गए हैं-

  • टीएमसी - 3,689

  • भाजपा - 881

  • सीपीआईएम - 85

उनचुनाव ममता बनर्जी के लिए काफी अहम :

पश्चिम बंगाल की 3 विधानसभा सीटों पर 30 सितंबर को उपचुनाव हुए थे और आज उपचुनाव का रिजल्ट भी आ जाएगा। यह उपचुनाव TMC की प्रमुख एवं मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी के लिए काफी अहम है, क्‍योंकि उन्‍हें बंगाल की मुख्यमंत्री बने रहने के लिए उपचुनाव जीतना पड़ेगा अगर वे पराजित हुई तो उन्‍हें इस्तीफा होगा। ऐसा इसलिए क्‍योंकि, जब बंगाल में विधानसभा के चुनाव हुई थे, तब नंदीग्राम विधानसभा सीट पर से ममता बनर्जी को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन फिर भी मुख्‍यमंत्री है और अब उन्‍हें 5 नवंबर से पहले-पहले राज्य की विधानसभा का सदस्य बनना होगा या CM पद छोड़ना पड़ेगा।

बता दें कि, संविधान के आर्टिकल 164(4) के अनुसार, जब भी कोई विधान सभा का सदस्य नहीं है, फिर भी मुख्यमंत्री के पद पर है, तो उसे 6 महीने के अंदर राज्य की विधान सभा या विधान परिषद का सदस्य बनना अनिवार्य होता है। ऐसे में ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में विधान परिषद नहीं है, इसीलिए उन्‍हें विधान सभा का सदस्य बनना होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com