Tik Tok को बेन करने की मांग लेकर युवती पहुंची मुंबई हाईकोर्ट

बहुचर्चित वीडियो मेकिंग ऐप Tik Tok से जुड़ी कई शर्मशार कर देने वाली घटनाओं के सामने आने के बाद एक युवती ने बॉम्बे हाई कोर्ट को Tik Tok बेन करने के लिए एक जनहित याचिका दाखिल की।
Tik Tok
Tik TokKavita Singh Rathore -RE

हाइलाइट्स :

  • युवती ने हाई कोर्ट में Tik Tok के खिलाफ याचिका दाखिल की

  • Tik Tok के माध्यम से परोसी जा रही अश्लील सामग्री

  • वीडियो का युवाओं पर पड़ रहा है बुरा प्रभाव

  • खंडपीठ याचिका पर इसी हफ्ते सुनवाई करेगी

राज एक्सप्रेस। कुछ समय से लगातार Tik Tok से जुड़ी घटनाएं सामने आ रही हैं, किसी खबर में कोई सुसाइट कर रहा है तो किसी में अश्लील वीडियो, इस सभी घटनाओं को देखते हुए ही बॉम्बे हाई कोर्ट में Tik Tok को बेन करने को लेकर एक जनहित याचिका दाखिल की गई। इस याचिका में कहा गया है कि, Tik Tok के माध्यम से अश्लील सामग्री परोसी जा रही है। जिसका बुरा प्रभाव सीधा देश के युवाओं पर पड़ रहा है।

किसने की याचिका दायर :

यह याचिका एक युवती द्वारा दायर की गई है, जिसका नाम हिना दरवेश है और वो तीन बच्चों की मां भी है। उन्होंने 11 नवंबर मुंबई कोर्ट में शिकायत के लिए Tik Tok खिलाफ एक याचिका दाखिल की गई है। अब युवती को उम्मीद है कि खंडपीठ उसकी याचिका पर इसी हफ्ते सुनवाई करेगी, जो उसके पक्ष में होगी। दरवेश ने बताया कि, वो इससे पहले भी पिछले साल मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चुकी हैं, उस याचिका में लिखा गया था,

‘टिकटॉक पर निर्बाध अश्लील विषयवस्तु से देश के युवाओं को नुकसान हो रहा है। इस साल जुलाई में मुंबई पुलिस ने हिंसा भड़काने और धार्मिक समूहों के बीच रंजिश बढ़ाने के लिए टिकटॉक पर वीडियो पोस्ट करने के लिए कुछ लोगों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए थे।'

हिना दरवेश

कब हुआ था लांच :

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बहुचर्चित वीडियो मेकिंग ऐप Tik Tok चीनी कंपनी बाइटडांस द्वारा 2017 में लॉन्च की गई थी। यह ऐप अभी तक 1.5 अरब बार डाउनलोड किया जा चुका है, जिनमे से सिर्फ भारत में ही 466.8 मिलियन बार डाउनलोड् किया गया है। इस ऐप द्वारा कुछ मिनट के वीडियो बनाए जाते हैं, साथ ही इन्हे शेयर भी किया जा सकता है। इसका मतलब यह हुआ कि भारत में इस ऐप को सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली है, इतना ही नहीं इतनी ज्यादा बार डाउनलोड होने के कारण अब यह दुनिया के तेजी से बढ़ने वाले ऐप की गिनती में शामिल हो गया है।

Tik Tok की दीवानगी :

अब Tik Tok की दीवानगी लोगों पर इस कदर चढ़ चुकी है कि, यह लोग न तो अपनी जान की परवाह कर रहे है न ही अपनी इज्जत की। Tik Tok पर वीडियो बनाने को लेकर पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इन घटनाओं में बहुत से लोगों की जान भी गई है साथ ही अश्लील वीडियो से जुड़ी घटनाएं भी शामिल हैं।

tiktok डबल मीनिंग वीडियोस
tiktok डबल मीनिंग वीडियोसKavita Singh Rathore -RE

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com